नोएडा। ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन स्थित बिसरख गांव के प्राईमरी स्वास्थ्य केंद्र पर रोटरी क्लब दिल्ली ईस्ट एंड ने सहयोगी क्लबों के साथ मिलकर आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में टीबी से ग्रसित 50 बच्चों को न्यूट्रिशन फूड बांटा। यहां टीबी से ग्रसित 60 से अधिक बच्चों को चिन्हित किया गया था और 50 बच्चों को पोषाहार बांटकर बीमारी के प्रति जागरूक किया गया। बच्चों को न्यूट्रिशन फूड में हॉर्लिक्स,दाल, चना, दलिया, सोयाबीन, गुड, प्रोटीन और अन्य पौष्टिक आहार के पैकेट बांटे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से डीटीओ ने न्यूट्रिशन फूड बांटने के कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि आरएचएएम फाउंडेशन और क्लब का टीबी मुक्त अभियान में सराहनीय योगदान कर रहे हैं। इससे बच्चों को संतुलित आहार मिल रहा है इसके साथ ही बीमारी के प्रति जागरूकता आ रही है। इस अभियान में रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष रो. मनीषा भार्गव, रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष रो कुनिका भार्गव और रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेंट्रल के अध्यक्ष रो. प्रदीप गुप्ता ने मुख्य भूमिका निभाई। रो. मनीषा और कुनिका भार्गव ने कहा कि जब तक देश टीबी मुक्त नहीं हो जाता है तब तक उनका न्यूट्रिशन फूड बांटने का अभियान जारी रहेगा। वहीं, आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन और आरएचएएम दिल्ली-एनसीआर में टीबी से ग्रसित बच्चों के लिए काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं। डा. भार्गव का कहना है कि आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन की ओर से गाजियाबाद के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर 500 बच्चों को गोद लिया गया है। टीबी से ग्रसित बच्चों को जागरूक भी किया जा रहा है ताकि उनके भीतर बीमारी से लड़ने के लिए सकारात्मकता आए। डा. भार्गव का कहना है कि सकारात्मक सोच से किसी भी बीमारी को हराया जा सकता है। उन्होंने सभी आंगुतकों का आभार जताया। इस मौके पर रो. दयानंद शर्मा, रो. यतेंद्र कालरा, रो. अनिल छाबड़ा, प्रोजेक्ट कोआॅर्डिनेटर रो. वरुण शर्मा आदि मौजूद रहे।