- असुरक्षित यौन संबंधों और संक्रमित रक्त के जरिए फैलता है एड्स
- रोग होने पर भी दवाओं के सहारे लंबा जीवन जिया जा सकता है
हापुड़। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर पीपीसी कोठी गेट से संजय गांधी मैमोरियल जूनियर हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी और जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के जरिए छात्रों ने शहर वासियों को एड्स के विषय में जागरूक किया। इस मौके पर सीएमओ ने कहा कि एड्स दूषित रक्त से व एड्स पीड़ित मरीजों के उपयोग की गई सुई के पुन: उपयोग व असुरक्षित यौन संबंधों आदि के कारण से फैलता है। जानकारी और सावधानी से स्वस्थ व्यक्ति इसकी चपेट में आने से बच सकता है। यदि किसी व्यक्ति को एड्स की बीमारी हो जाती है तो दवाओं के साथ वह व्यक्ति लंबा जीवन जी सकता है। एड्स के प्रति जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। सीएमओ डा. सुनील कुमार त्यागी ने सर्वप्रथम हस्ताक्षर कर अभियान का शुभारंभ किया। जनपद में गढ़, हापुड़, पिलखुवा व धौलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। एड्स दिवस के अवसर पर रामा मेडिकल कॉलेज सभागार में एक सीएमई (सतत मेडिकल शिक्षा) का आयोजन किया गया, जिसमें एमबीबीएस के सभी छात्र / छात्राओं व मेडिकल फैकल्टी ने प्रतिभाग किया। सीएमई में बतौर मुख्य अतिथि डीटीओ डॉ. राजेश सिंह मौजूद रहे। एड्स दिवस पर निकाली गई रैली में मुख्य रूप से संजय गांधी मेमोरियल जूनियर के प्रधानाचार्य ज्ञानचंद शर्मा व पीपीसी कोठीगेट प्रभारी डॉ. योगेश गुप्ता, जिला पीपीएम कोआॅर्डिनेटर सुशील चौधरी, जिला पीएमडीटी कोआॅर्डिनेटर मनोज कुमार गौतम, एसटीएस हसमत अली, वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक बृजेश कुमार और फार्मासिस्ट अमित त्रिवेदी, लाखन सिंह व अजीत सिंह आदि का सक्रिय सहयोग रहा।