गाजियाबाद। टीएचए के नगर वासियों सुनो….सुनो….सुनो, सोमवार को महाराज रावण के आदेश से उनके दूत द्वारा मुनादी करा दी गई, जिसके बाद वसुंधरा, वैशाली, इंदिरापुरम, साहिबाबाद नगर में रावण राज लागू हो चुका है। सबलोग अच्छे काम-काज बन्द कर दो। अब हर कोई राक्षसराज रावण का ही नाम जपेगा। यदि किसी ने भूल से भी भगवान राम का नाम लिया तो उसे कठोर दंड दिया जाएगा।” उपर्युक्त जनसंदेश ढोल बजाकर प्रकांड पंडित रावण के दूत ने दिया। गौरतलब है कि लंका नरेश रावण के दूत द्वारा ढोल बजाकर मुनादी देने के साथ ही प्राचीन संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर धार्मिक रामलीला समिति, सेक्टर 16, वसुंधरा प्रह्लाद गढ़ी, द्वारा वसुंधरा सेक्टर 7 रामलीला मैदान (इंदिरापुरम थाना के पीछे) में आयोजित की जाने वाली रामलीला का शुभारंभ हो गया। हनुमान मंदिर से लंकापति रावण के दूत की भव्य झांकी निकाली गई। इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज, उपाध्यक्ष महेश भारद्वाज व सुशील उपाध्याय, महासचिव मनोज भारद्वाज, परामर्शदाता सुरेंद्र भारद्वाज, देवेंद्र शर्मा वृजविहार, कोषाध्यक्ष ब्रजमोहन मिश्र, प्रचार सचिव मोहन सिंह राणा, सचिव संजीव भारद्वाज, सह सचिव अमित भारद्वाज, अश्विनी कौशिक, नितिन यादव, मीडिया प्रभारी कमलेश पांडेय आदि ने विधिविधान पूर्वक पूजा अर्चना करके दूत की सवारी को विदा किया। रावण दूत की सवारी में रामलीला समिति के दर्जनों लोग शामिल रहे। दशानन रावण के दूत ने हनुमान मन्दिर चौक, प्रह्लादगढ़ी गांव मन्दिर चौक, वसुंधरा-प्रह्लादगढ़ी लालबत्ती चौक, अग्रसेन चौक, अटल चौक, सब्जी मंडी चौक, परशुराम चौक, किसान चौक, महावीर चौक, बुद्ध चौक, मेवाड़ चौक होती हुई वापस श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर 16, वसुंधरा पहुंची। रावण दूत की सवारी देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।