- श्री राम मंदिर का मॉडल, फव्वारे के मध्य में घूमता शंख आकर्षण का केन्द्र
गाजियाबाद। श्री धार्मिक रामलीला समिति कविनगर द्वारा इस बार और भव्य तरीके से रामलीला का मंचन किया जाएगा। रामलीला ग्राउंड कविनगर में भव्य मंच जहां तैयार हो गया है वहीं पार्किंग, सुरक्षा और पालीथिन फ्री को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। रामलीला मंचन को लेकर समिति के अध्यक्ष ललित जायसवाल एवं महामंत्री भूपेन्द्र चौपड़ा ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि रामलीला का मंचन हाईटैक तकनीक से होगा। लीला के मंचन के लिए दिल्ली के प्रसिद्ध नाट्यकर्मी राजीवराज गुप्ता के निर्देशन में थियेटर ग्रुप के कलाकारों को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि मंच के दोनों तरफ बड़ी एलईडी लगाई गई हैं। लीला मंचन के लिए भव्य मंच सज्जा कराई गई है जिसे उत्तर भारत के विख्यात मुरली वाला डेकोरेटर्स एवं इवेंट द्वारा तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि फूट कोर्ट में सभी प्रकार के शुद्ध स्वादिष्ट, पोषक व्यंजनों एवं चाट का आनंद लिया जा सकेगा। सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखते हुए इस बार भी सीता की रसोई में 40 रुपए भरपेट भोजन की व्यवस्था की गई है। इसका संचालन परमार्थ समिति करेगी। संपूर्ण रामलीला परिसर को तंबाकू रहित घोषित किया गया है। वाहनों की पार्किंग के लिए जैनमति उजागर मल जैन इंटर कॉलेज एवं लाल बहादुर शास्त्री सैनिक स्कूल के क्रीड़ा स्थल में पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। अतिरिक्त पार्किंग स्थलों की व्यवस्था समिति करने के प्रयास में है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे अधिकृत पार्किंग स्थलों में ही अपने वाहन खड़ा करें। समिति तथा प्रशासन का टैÑफिक व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। रामलीला मैदान के मध्य में स्थापित निर्माणाधीन भगवान श्री राम के अयोध्या मंदिर का भव्य मॉडल मुख्य आकर्षण का केन्द्र है। मैदान को भव्य प्रदान करने के लिए फव्वारे के मध्य एक घूमते हुए शंख की स्थापना की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से मेला कोतवाली बनाई गई है। संपूर्ण मेला परिसर को 50 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरों की निगरानी में रखा गया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए फायर फाइटिंग संयंत्रों से लैस गार्डों की तैनाती की गई है। स्वास्थ्यकर्मी एवं एंबुलेंस हमेशा तैयार रहेंगी। संपूर्ण मेले की व्यवस्था तरुण चौटानी को दी गई है। रिमोट से पुतलों का दहन किया जाएगा। पुतलों की लंबाई पूर्व की ही भांति रहेगी। प्रेसवार्ता में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त बलदेव राज शर्मा, अवनीश गर्ग, गुलशन बजाज व दिव्यांशु सिंघल आदि मौजूद रहे।