गाजियाबाद। आबकारी विभाग एवं पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है। संयुक्त आबकारी आयुक्त, मेरठ जोन द्वारा गाजियाबाद में संचालित कस्टम बॉन्ड, थोक अनुज्ञापन, एसबीएल एवं वारडेक्स फॉर्मेसी तथा माडलशाप, देशी शराब, विदेशी मदिरा व बीयर दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समस्त थोक एवं फुटकर अनुज्ञापनों पर संचित स्टाक में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। संयुक्त आबकारी आयुक्त द्वारा समस्त विक्रेताओं को मौके पर नियमानुसार अनुज्ञापनों को संचालित करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 मय आबकारी स्टाफ एवं विजयनगर पुलिस द्वारा दबिश के दौरान एक अभियुक्त किशन सिंह निवासी ताज हाईवे के निकट बहरामपुर को अवैध रूप से बिक्री करते हुए 34 पौवे मिस इंडिया के साथ गिरफ्तार किया गया। आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2 गाजियाबाद मय स्टाफ व थाना लिंकरोड पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी/दबिश की गई। कौशांबी मेट्रो स्टेशन के पास से करमजीत निवासी ग्राम बम्हेटा गाजियाबाद को 50 पौवे अवैध विदेशी शराब मार्का क्रेजी रोमियो की बिक्री करते हुए मौके से पकड़ा गया। इसके साथ ही विशेष चेकिंग अभियान के अंतर्गत अवैध शराब के परिवहन की रोकथाम के लिए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के डासना चेक पोस्ट पर रात्रिकालीन रोड चेकिंग की गई। जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्रवाई जारी रहेगी।