गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज के प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग द्वारा 18 से 24 जनवरी, 2023 तक प्रोस्थोडॉन्टिस्ट दिवस का आयोजन किया गया। इंडियन प्रोस्थोडॉन्टिक सोसाइटी द्वारा समाज में प्रोस्थोडॉन्टिक्स की विशेषताओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिये हर साल 22 जनवरी को प्रोस्थोडॉन्टिक्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह प्रत्येक वर्ष देशभर में इस दिन को प्राउड टू बी प्रोस्थोडॉन्टिस्ट टैगलाइन के साथ मनाया जाता है।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के बीडीएस एवं एमडीएस के विद्यार्थियों के लिये विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी जैसे: टेक्नोलॉजी वर्सेज हृयूमन टच इन हेल्थकेयर विषय पर डिबेट प्रतियोगिता, डेंटल क्विज, प्रोस्थोडॉन्टिस्ट अवेयरनेस विषय पर स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता और बेस्ट आउट आॅफ डेन्टल मैटेरियल्स प्रतियोगिता शामिल थी, जिसमें सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अंत में विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन डेन्टल मेटेरियल्स, प्रि-क्लीनिकल प्रोस्थोडॉन्टिक्स विषय में उत्तम प्रदर्शन करने वाले बीडीएस द्वितीय वर्ष एवं बीडीएस चतुर्थ वर्ष तथा एमडीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल डा. देवी चरण शेट्टी के साथ-साथ सभी दंत विभागों के एचओडी एवं प्रोफेसर उपस्थित रहे। अंत में इस सफल कार्यक्रम के लिए सभी प्रतिभागियों ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा, वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा एवं सेक्रेट्री भूषण कुमार अरोड़ा को धन्यवाद दिया।