- अल्ट्रासाउंड जांच के लिए 60 गर्भवतियों जारी किए गए ई-रुपी वाउचर
- दशहरे की छुट्टी के चलते 24 के बजाय 25 तारीख को हुआ पीएमएसएमए
हापुड़। जनपद की सभी छह फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) पर आयोजित किए गए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान कुल 371 गर्भवती को प्रसव पूर्व जांच (एंटी नेटल केयर -एएनसी) की सुविधा प्रदान की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी ने बताया – एएनसी के दौरान की गई जांच के बाद पूरे जनपद में कुल 12 उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) चिन्हित की गईं। अब लगातार फालोअप कर उच्च गर्भावस्था जोखिम का चिकित्सकीय प्रबंधन किया जाएगा, ताकि प्रसव के समय कोई परेशानी न हो। सीएमओ ने बताया – पीएमएसएमए का मूल उद्देश्य मातृ-मृत्यु दर (एमएमआर) पर अंकुश लगाना है। सीएमओ ने बताया कि पीएमएसएमए का आयोजन 2016 में शुरू किया गया था। हर माह की नौ तारीख को चलने वाले इस अभियान का अप्रैल- 2022 और फिर अप्रैल- 2023 में विस्तार किया गया ताकि दूसरी और तीसरी तिमाही की सभी गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच सुविधा उपलब्ध कराई जा सके, हालांकि पूरे गर्भकाल के दौरान कुल चार एएनसी कराने की सलाह दी जाती है। अब पीएमएसएमए के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक का आयोजन छह एफआरयू पर हर माह चार दिन किया जाता है। नौ तारीख को जनपद की भीमनगर, मजीदपुरा और पिलखुवा यूपीएचसी पर भी आयोजन कर प्रसव पूर्व जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। सीएचसी हापुड़ पर एएनसी कराने पहुंचीं दयाराम की 28 वर्षीय पत्नी विमलेश (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वह चार माह की गर्भवती है, अस्पताल में जांच कराने पहुंची थी, चिकित्सक ने पूरा हाल चाल जाना और जरूरी जांच भी कराईं, साथ ही दो माह बाद फिर आने की बात कही है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) सतीश कुमार ने बताया कि पीएमएसएमए के अंतर्गत 60 ई-रुपी वाउचर जनरेट किए गए हैं, यह वाउचर जारी होने की तिथि से एक माह तक मान्य होंगे। स्वास्थ्य विभाग से संबद्ध निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर वाउचर के जरिए संबंधित लाभार्थी को अल्ट्रासाउंड सुविधा प्राप्त हो सकेगी। डीपीएम सतीश कुमार ने बताया कि हर माह की एक, नौ, 16 और 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस का आयोजन कर दस्तोई रोड स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय के अलावा सीएचसी गढ़ रोड- हापुड़, सीएचसी सिखेड़ा, सीएचसी गढ़मुक्तेश्वर, सीएचसी धौलाना और सीएचसी सपनावत पर प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसमें गर्भवती की पांच जांच (रक्त की जांच, हीमोग्लोबिन की जांच, रक्तचाप की जांच, पेशाब की जांच और अल्ट्रासाउंड) की जाती हैं।