गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित फ्रेंडस को-आपरेटिव सोसायटी में रविवार को मकर संक्रांति पर भंडारा लगाया गया। रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर व सेफरोन की ओर से आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में खिचड़ी प्रसाद के तौर पर बांटी गई। विधिवत पूजा अर्चना के साथ भगवान को भोग लगाकर भंडारे की शुरूआत हुई। फिर आने-जाने वाले लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष कुणिका भार्गव और रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष मनीषा भार्गव ने कहा कि सोसायटी में हर साल मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी के प्रसाद का वितरण होता है। सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारे में आकर प्रसाद ग्रहण किया। आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डा. धीरज भार्गव ने कहा कि उनकी संस्था जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सदैव तैयार रहती है। जल्द ही गरीब व असहाय लोगों को गर्म कपड़ों का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर रो अमिता महेंद्रु, दीपक गुप्ता, अशोक अग्रवाल, जेके गौड़, प्रेम माहेश्ररी, कोमल जैन, प्रतीक भार्गव, कुणिका भार्गव, संजीव, विनय, संजय भार्गव आदि मोजूद रहे।