- चीफ इंजीनियर को दिया पत्र, कहा-अफसर देते हैं रोजाना धमकी
- 1912 एप डाउनलोड करने के लिए बनाया जा रहा है दबाव
गाजियाबाद। पावर कारपोरेशन के संविदाकर्मियों ने उच्च अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कर्मचारियों ने अफसरों के उत्पीड़न से तंग आकर सोमवार को चीफ इंजीनियर को शिकायती पत्र दिया है। पत्र में उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे सामूहिक रूप से त्याग पत्र दे देंगे। चीफ इंजीनियर को दिए गए पत्र में कर्मचारियों ने कहा है कि 1912 एप को डाउनलोड करने के लिए प्रत्येक बिजलीघर पर अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों पर दबाव बनाया जा रहा है। भीषण गर्मी के चलते लाइनों को दुरुस्त रखना, ट्रांसफार्मरों को बदलना आदि का कार्य भी बढ़ गया है, ऐसे में अफसरों द्वारा काम पर न आने की धमकी दी जाती है। कर्मचारियों ने कहा कि यदि उन्हें एप डाउनलोड ही कराना है तो एक एन्ड्राइड मोबाइल, सिम और प्रत्येक माह नेट का भत्ता देने की व्यवस्था करनी होगी। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनका उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो वे सामूहिक रूप से इस्तीफा दें देंगे।