गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित आरकेजीआईटी संस्थान में विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के अनेकों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। इसका मुख्य शीर्षक था इन्वेस्ट इन नेचर। छात्रों ने इस विषय पर बहुत ही मोहक एवं संदेश प्रद पोस्टरों द्वारा पृथ्वी के संरक्षण के प्रति प्रेरित किया। प्रत्येक टीम में केवल तीन प्रतिभागी रखे गए, छात्रों को प्रथम, दितीय एवं तृतीय स्थान पर नगद पुरस्कार राशि दी गई।
इस अवसर पर निदेशक डॉक्टर डीआर सोमासेखर ने पृथ्वी दिवस पर विस्तृत व्याख्यान दिया तथा प्रकृति के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी पर प्रकाश डालते हुए इसके पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की चर्चा की। डॉक्टर पूनम सी कुमार तथा एचजी गर्ग ने पृथ्वी के संरक्षण हेतु छात्रों को जागरूक किया एवम डा. प्राग सिंघल, डा. संजय सिंह और डा. संजीव गोयल आदि ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन डा. विकास कटोच एवं डा. विनीता सिंह ने किया एवं निर्णायक मंडल में डॉक्टर पवन कुमार, डॉक्टर ममता गोयल और डॉक्टर शालिनी गुप्ता थे। इस कार्यक्रम में डा. गरिमा गर्ग, डा. नीना शर्मा, डा.श्वेता शर्मा, डा. प्रतिमा, सुश्री सरिता शर्मा, डा. मनोज मंगल, डा. रीता चौहान, आलोक त्यागी, आनंद दुबे आदि उपस्थित रहे।