गाजियाबाद। सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल की सीनियर सेकेंड्री शाखा में प्री-फाउंडेशन से कक्षा दो के बच्चों के लिए पॉम-पॉम शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों के अपनी अनूठी प्रतिभा का परिचय दिया। पॉम-पॉम शो का प्रारम्भ मुख्य अतिथि एडीएम रणविजय सिंह, स्कूल के चेयरमैन डॉ. सुभाष जैन एवं डायरेक्टर प्रिसिंपल डॉ. माला कपूर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विद्यार्थियों ने इंद्रधनुष के सात रंगों को संगीत के सात सुरों से जोड़ते हुए बहुत ही सुुंदर प्रस्तुति दी एवं कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रगान से हुआ। तत्पश्चात सरस्वती वंदना के द्वारा नन्हे-मुन्हे सिल्वरलाइनर्स ने भारतीय संस्कृति का एक सजीव उदाहरण प्रस्तुत किया। इसके पश्चात प्री-फांउडेशन एवं फाउंडेशन के विद्यार्थियों ने हम लागों के सपनों का नृत्य के माघ्यम से बहुत ही सुंदर तरीके से साकार करके दिखाया। लाल रंग को प्रेम और शक्ति का प्रतीक माना जाता है। इसी पर अधारित मां दुर्गा द्वारा महिसासुर का वध करते हुए कक्षा केजी के नन्हे-मुन्हे कलाकारों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी। इस नृत्य को देखकर वहां का सारा वातावरण कुछ पलों के लिए भक्तिमय हो गया। विद्यार्थियों ने शिव ताण्डव, विष्णु नृत्य, सप्त राग और रेनबो नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी। नर्सरी के बच्चों ने केसरी रंग, जोकि देशभक्ति और उत्साह का प्रतीक है, को दशार्ते हुए इतनी संदर प्रस्तुति दी कि वहां उपस्थित सभी अभिभावक भी जोश में भर गए। विद्यार्थियों ने नृत्य नाट्य मंचन द्वारा यह बताने का प्रयास किया कि जब आप घमंड को छोड़कर मनुष्य से प्रेम करेंगे, स्वार्थ की जगह त्याग का पाठ पढ़ेंगे, अधिकार नहीं कर्त्तव्यों को समझेंगे तब जीवन में एक परिवर्तन आएगा। वहीं परिवर्तन आपको जीवन में आनंद शांति और संतोष के शिखर पर पहुँचाएगा जहॉं न भय होगा और ना पीड़ा और चिंता। कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर डेवलपमेंट नमन जैन ने अभिभावकों को संदेश दिया कि आपकी और हमारी पीढ़ी की शिक्षा में बहुत परिवर्तन आ चुका है और सिल्वर लाइन प्रेस्टीज विद्यालय इस परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अथक प्रयास करते हुए आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम के मुख्य ने कहा कि छात्रों के लिए शिक्षा बोझ न हो , बल्कि वे अपनी रुचि के अनुसार विकल्प का चयन करें और इसके साथ-साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें जिससे कि उनका सर्वांगीण विकास हो। स्कूल के चेयरमैन डा. सुभाष जैन, प्रधानाचार्या डा. मालाकपूर, उप प्रधानाचार्या डा. मंगला वैद, बबीता जैन, डायरेक्टर डेवलपमेंट नमन जैन, डा. स्वाति अग्रवाल, प्रणव जैन, विद्यालय प्रबंधक, पत्रकार अजय जैन, इंडिपेंडेंट स्कूल फेडरेशन आॅफ इंडिया (आईएसएफआई) के सचिव गुलशन भांमरी, उर्वशी अग्रवाल, ऋषभ गर्ग, निधि गर्ग, कॉलेज आफ एजुकेशन के निदेशक डॉ. अरुणा सिंघल ने इस पॉम पॉप शो की सराहना करते हुए कहा कि हमारे बच्चे भविष्य के कर्णधार हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यर्थियों के मन में आत्मविश्वास की भावना उत्पन्न करते हैं और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की और बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।