गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस में बीबीए पाठ्यक्रम के 27वें बैच के सत्र 2022-25 के नवप्रवेशी छात्रों के लिए भव्य समारोह के साथ गुरुवार को नव सत्र का शुभारम्भ किया गया। पांच दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम (प्रारम्भ -2022) का औपचारिक रूप से उद्घाटन आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आरपी चड्ढा, आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, फेलिक्स मोहन (सीईओ-सिस्को साइबर सिक्योरिटी), डा. बुर्जिन भरुचा (अर्नेस्ट एंड यंग के एडवाइजर), प्रसेनजित मुखर्जी (उकरड & उकड – टीम कम्प्यूटर्स एवं सीईओ – कॠळढछ ), श्री अभिनव सिन्हा (इंटरप्रेन्योर & फाउंडर- एङड कल्ल्िरं ऋ्रल्लंल्लू्रं’ री१५्रूी२ ढ५३ छ३)ि, स्नातक परिसर एवं आईटी के निदेशक प्रो. (डा.) सुनील कुमार पांडेय, उपप्रधानाचार्य प्रो. नैन्सी शर्मा, बीबीए पाठ्यक्रम के चेयरपर्सन प्रो. आदिल खान एवं बीसीए पाठ्यक्रम की चेयरपर्सन डा. विदुषी सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने अपने सन्देश में नवप्रवेशी छात्र- छात्राओं से उनके भविष्य के सपनों के बारे में पूछा और सपनों को पूरा करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने और उसे निरंतर प्रयास से प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। प्रो. सुनील कुमार पांडेय ने नवप्रवेशी छात्र- छात्राओं को अपने आप पर भरोसा रख कर वर्तमान में बदलते परिवेश और उससे उभरी चुनौतियों का सामना करने का आह्वान किया। फेलिक्स मोहन ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए अपने अनुभव साझा किये और विभिन्न उदाहरण देते हुए कहा कि आत्मविश्वास, निरंतर प्रयास, स्वअभिप्रेरण, भाषा शैली, अभिव्यक्ति एवं भावनाओं पर नियंत्रण से जीवन में सफलता प्राप्त करें। डॉ. बुर्जिन भरुचा ने अपने छात्रों से अपने अनुभव साझा किए। प्रसेनजित मुखर्जी, अभिनव सिन्हा ने बदलते हुए वैश्विक परिवेश देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया। उपप्रधानाचार्या प्रो. नैंसी शर्मा ने नवागंतुक छात्रों को भविष्य में आगे बढ़ने का आह्वान किया।