गाजियाबाद। एचआरआईटी ग्रुप आफ इंस्टीटूशन्स में बीबीए,बीसीए, बीकॉम, व एलएलबी के छात्र- छात्राओं द्वारा फ्रेशर एवं फेयरवेल पार्टी पलाश का रंगारंग आयोजन किया गया। द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को तिलक लगाकर स्वागत किया एवं जूनियर ने सीनियर विद्यार्थियों को फूल भेंटकर स्वागत किया। विद्यार्थियों ने साथ बिताये पलों को यादगार बनाने के लिए उत्कृष्ठ प्रस्तुतियां प्रस्तुत की तथा नये छात्रों का स्वागत किया। रंगारंग कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल एवं वैशाली अग्रवाल (एमडी डीपीएस एचआरआईटी), महानिदेशक डा. वीके जैन, ग्रुप डायरेक्टर डॉ.एनके शर्मा एवं निदेशक डा. ॅनिर्दोश अग्रवाल इत्यादि ने दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक नृत्य, गायन प्रस्तुत किया तथा भारतीय संस्कृति के विभिन्न रंगों की प्रस्तुति दी। विदाई समारोह मं ेमिस फेयरवेल आयुषी (बीबीए), मलिका (बीसीए), विशाखा त्यागी (बीकॉम), मिस्टर फेयरवेल हर्ष (बीबीए), पंकज (बीसीए), लोमेश (बीकॉम) चुने गए! मिस फ्रेशर प्रीती यादव (बीबीए), दिव्या (बीसीए), हिमांशी (बीकॉम), साक्षी (एलएलबी), फ्रेशर समारोह मिस्टर फ्रेशर अभिनव (बीबीए), दिव्यांक (बीसीए), आर्यन (बीकॉम), संजन शर्मा (एलएलबी) चुने गए।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक डा. निर्दोष अग्रवाल ने समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम में भाग लेन ेवाले प्रतिभागियों की सराहना की। अंजुल अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों में सद्भावना तथा एक साथ काम करन ेकी प्रेरणा मिलती है तथा सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सभी को आशीर्वचन दिया। इस अवसर पर राजकुमार तेवतिया, डा. पीके अग्रवाल, धर्मेंद्र कुमार, गुंजन अग्रवाल, अलका बंसल, गुंजन श्रीवास्तव, नवनीत शर्मा, आदित्य शर्मा, फैजल खान, सुधांशु सक्सेना, डा. हेमंत कुमार, डा. विभा श्रीवास्तव, वासुदेव शर्मा, पूजा रानी, अंजलि गुप्ता, रंजना शर्मा, अंकित मेहता, रवि शंकर श्रीवास्तव, आकृति पाराशर, शबनम जैदी, सोनिका, हिमांशु, सरिता, सुधीर शर्मा, कामिनी शर्मा, रवि कुमार, अभिषेक शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल भूषण (प्रशासनिक अधिकारी) का मुख्य योगदान रहा।