गाजियाबाद। आईएमएस गाजियाबाद यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस में इंटर स्कूल योग चैंपियनशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ये कार्यक्रम आईएमएस गाजियाबाद यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस एवं योगा एसोसिएशन आफ गाजियाबाद के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डॉ. अरुण कुमार सिंह, एवं अतिथि सुरेंद्र चौहान (कोषाध्यक्ष आल इंडिया योगा एसोसिएशन ), नीतू (योगा कोच ), अंकित कुमार सुरन (योगा कोच, जी.पी स्कूल अनूपशहर ), एवं नेहा कश्यप (योगा कोच ) द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर के विभिन्नं स्कूलसे छात्र छात्राओं को आमंत्रित किया गया। जिनकी आयु 5 से 20 वर्ष रही, कार्यक्रम में 25 से अधिक विद्यालयों से 160 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रताप विहार , गाजियाबाद , डीपीएस गाजियाबाद, शिलर सीनियर पब्लिक स्कूल , जे पी विद्या मंदिर अनूपशहर , एलडीएवी सिटी कैंपस अनूपशहर एवं देहरादून पब्लिक स्कूल गाजियाबाद प्रमुखत: रहे। अतिथियों द्वारा उपस्थित जनों को योगा के मायने बताते हुए उसके महत्व को बताया, और कहा की सभी को स्वस्थ सेहत के लिए योगा जरूर करना चाहिए। प्रतियोगिता को तीन चरणों में बांटा गया। जिनमें प्रतिभागियों को अलग अलग योगा दिए गए जिनको प्रतिभागियों को सही तरीके से करके दिखाना था। जिसके आधार पर उपस्थित जजों द्वारा आकलन कर विजेता घोषित किये गए। कार्यक्रम के अंत में विजित छात्र/ छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन डॉ. गगन वार्ष्णेय द्वारा उपस्थित जनों का धन्यवाद कर किया गया।