गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित केआईईटी ग्रुप आफ इंस्टीटूशन्स ने संस्थान से जुड़े अपने नए प्राध्यापकों हेतु आउटकम बेस्ड एजुकेशन विषय पर दो कार्यशालाओं का आयोजन किया। प्रथम कार्यशाला एक से पांच अगस्त तथा दूसरी कार्यशाला 8 से 13 अगस्त के बीच कराई गयी। इन कार्यशालाओं के माध्यम से नए व अन्य इच्छुक प्राध्यापकों की अध्यन, अध्यापन सम्बन्धी गुणवत्ता बढ़ाने का प्रयास किया गया। सभी प्रतिभागियों ने रूचिपूर्वक दोनों कार्यशालाओं में भाग लिया और सफलतापूर्वक मूल्यांकन की प्रक्रिया को पूरा किया।
कार्यशालाओं के उद्घाटन समारोह में संस्थान के निदेशक डॉ. ए. गर्ग ने प्राध्यापकों से ओबीई को अमल में लाने को कहा। निदेशक ने प्राध्यापकों से प्रथम प्रयास में सही कार्य करने के सिद्धांत को अपनाने को कहा। डॉ. मनोज गोयल (संयुक्त निदेशक), डॉ. अनिल कुमार अहलावत (डीन – एकेडेमिक्स) तथा डा. शैलेन्द्र कुमार तिवारी (डीन बी. टेक. प्रथम वर्ष ) ने कार्यशाला में के.आई.ई.टी के आन्तरिक विशेषज्ञों तथा प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान की। दोनों कार्यशालाओं के समापन समारोह में ओ. बी. ई. टीम के डॉ. अतुल कान्त पीयूष (एसोसिएट डीन) ने संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कराये। प्रतिभागियों ने प्रमाण पत्र डीन एकेडेमिक्स, डीन बी. टेक. प्रथम वर्ष, डा. विनीत शर्मा (हेड सी.एस.ई) एवं कोमल मेहरोत्रा (हेड एच.एस.एस ) द्वारा प्राप्त किये। ओबीई टीम के डॉ. यदुवीर सिंह (असिस्टेंट डीन) ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा तथा निदेशक, संयुक्त निदेशक और सभी अधिकारियों व सहयोगियों के लिए आभार प्रकट किया।