गाजियाबाद। बदलती दुनिया में सतत विकास के लिए बौद्धिक संपदा सहयोग संघ और ज्ञान का आदान प्रदान विषय पर दो दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन इन्टीग्रेटेड स्कूल आॅफ एजूकेशन, ग्लोबस एजूकेशन एवं रिसर्च एसोसियेशन, आरसीसीवीपीजी. कालेज और काउन्सिल आॅफ टीचर्स एजूकेशन फाउन्डेशन की संयुक्त सहभागिता से डॉ. निधि अग्रवाल के सानिध्य में किया गया। इस सेमिनार में शिक्षा जगत की विश्वविख्यात हस्तियां उपस्थित रहीं। डॉ. वी.पी. तिवारी (महाराष्ट्र नेशनल लॉ विश्वविद्यालय), डॉ. जेनेट आर. वलदेज (फिलिपिन्स), डॉ. वाईकर (सिंगापुर), डॉ. जोस्लीन हीपोना (फिलिपिन्स), राजीव शर्मा (एनकेटेक, भारत), डॉ. नीतू चावला (आर.सी.सी.वी.पी.जी. कालिज) आदि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने अपने-अपने क्षेत्र में सेमिनार थीम को समझाया एवं उस पर अपने विचार व्यक्त किये। प्राचार्य डॉ. निधि अग्रवाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए सेनिमार की महत्ता को समझाया और अपने सहभागी संस्थान (आरसीसीवीपीजी कालेज) की प्राचार्या डॉ. नीतू चावला के साथ सभी पेपर प्रस्तुतकर्ता एवं वक्ताओं को बधाई दी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के डॉ. पंकज ए. गुप्ता (कार्यकारी निदेशक), डॉ. लतिका गुप्ता (निदेशक), क्षितिज गुप्ता (सचिव) एवं हिना मेहता (सी.आर.डी. अध्यक्ष) ने किया। इस सम्मेलन में डॉ. अनन्ता शर्मा, डॉ. नीलम श्रीवास्तव, डॉ. अंजली गौतम, प्रो. स्वाति गर्ग, प्रो. ऋचा शर्मा, प्रो. कंचन त्रिहान, प्रो. सोनिया सचदेवा, प्रो. शिखा शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।