गाजियाबाद। केआईईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्युशंस में स्पेस टेक्नोलॉजी, ड्रोन टेक्नोलॉजी एवं आटोमोटिव मैकाट्रोनिक्स पर एक-दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में 6 विद्यालयों से 60 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपने रूचि क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए, तीनों में से किसी एक वर्कशॉप के लिए रजिस्टर किया था और फिर उन्हें वर्कशॉप में विभाजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत उद्घाटन समारोह से हुई जिसमें डा. प्रीति चिटकारा, हेड पीआर एंड इंटरनेशनल रिलेशंस, ने सभी छात्र-छात्राओं व उनके साथ आए शिक्षकों का स्वागत किया और अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए। संस्थान के निदेशक डा. ए. गर्ग भी सभी प्रतिभागियों का जोश देख बेहद प्रफुल्लित दिखे। उन्होंने बताया कि जीवन में एक कैलकुलेटिव डिसिजन लेना अत्यंत आवश्यक हैे इसलिए हमारे संस्थान का उद्देश्य रहा है कि हम ज्यादा से ज्यादा स्कूली छात्रों को उनके रूचि क्षेत्रों को गहराई से समझने में मदद कर सकें। वे आशा करते हैं कि आज की वर्कशॉप के बाद आप सभी का विजन क्लियर हो जाएगा और आप सभी आईआईटी, एनआईटी आदि संस्थाओं में एडमिशन लेने हेतु अपना फोकस और मजबूत कर पाएँगे। वर्कशॉप की शुरूआत होने से पहले डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट, डा. विभव सचान, डीन आईईसी, डा. केएलए खान एवं हेड मैकेनिकल डिपार्टमेंट एंड आॅटोमोटिव मैकाट्रोनिक्स, डा. आशीष कर्णवाल ने अपने-अपने सेंटर आॅफ एक्सीलेंस के बारे में प्रतिभागियों को विवरण दिया। तत्पश्चात तीनों वर्कशॉप का आरम्भ हुआ और सभी छात्रों को कुछ नया सीखने का मौका मिला। कार्यक्रम का अंत सर्टिफिकेट वितरण एवं धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। इसका कार्यभार मिस नीलम रावत, असिस्टेंट हेड पीआर संग सभी सीओई के हेड्स एवं फैकल्टी कोआॅर्डिनेटर ने संभाला।