गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज के पीडिएट्रिक एंड प्रिवेंटिव डेन्टिस्ट्री विभाग द्वारा एक दिवसीय सीडीई कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय हिप्नोडोंटिक्स एंड आईवी सेडेशन, हिप्नो-सेड था। इस कार्यशाला में देश के विभिन्न डेंटल कॉलेजों के 175 से अधिक बीडीएस छात्र, इंटर्न एवं एमडीएस के विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी दंत विभागों के एचओडी तथा दंत चिकित्सक शामिल थे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वक्ता डॉ. साक्षी महाजन, एम.डी. एनेस्थिसियोलॉजी और डॉ. पूजा सभरवाल, सी.एचटी-अमेरिकन हिप्नोसिस एसोसिएशन, पीडोडोन्टिस्ट थे। दोनों वक्ताओं ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न व्याख्यान प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ दोनों मुख्य अतिथि वक्ता डॉ. साक्षी महाजन एवं डॉ. पूजा सभरवाल, आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा तथा संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल डॉ देवी चरण शेट्टी के द्वारा मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलित करके किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान संस्थान के सभी दंत विभागों के एचओडी एवं दंत चिकित्सक भी मौजूद रहे।
इस एक दिवसीय कार्यशाला का उद्देश्य नवीन दंत चिकित्सकों को क्लीनिकल क्षेत्र में ज्ञान बढ़ाना था जिससे वह भविष्य में मरीजों को उत्तम तकनीक द्वारा उपचार प्रदान कर सकें। कार्यक्रम के दौरान डॉ. पूजा ने सभी प्रतिभागियों को एक लाइव डेमोंस्ट्रेशन भी दिया। यह कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को दंत चिकित्सा क्लीनिक में सिडेशन के सिद्धांत और सिडेशन की प्रक्रियाओं से अवगत कराया। इसके साथ ही डॉ. साक्षी ने सिडेशन के बारे में गहन जानकारी दी जिसमें डीप सेडेशन ड्रग्स और दंत प्रक्रियाओं के लिये सामान्य एनेस्थीसिया के बारे में पूर्ण जानकारी दी। दोनों वक्ताओं ने सभी प्रतिभागियों को क्लीनिकल स्किल्स को सशक्त बनाने हेतु सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया जिसके लिये सभी प्रतिभागियों ने उनकी सराहना की। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ क्लीनिकल प्रदर्शन एवं ज्ञानवर्धक मंच प्रदान करने के लिये सभी ने आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।