नई दिल्ली। कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन पूरे विश्व में तेजी से बढ़ता जा रहा है। भारत में भी रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी एक सप्ताह के भीतर बहुत तेजी से नए वैरिएंट के मामले सामने आए हैं। आने वाले दिनों में और भी तेजी से मामले बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिन्हित किए गए 10 राज्यों में बहु-अनुशासनिक केंद्रीय टीमों को तैनात करने का निर्णय लिया है। नए वैरिएंट के देश में 415 मामले सामने आ चुके हैं। भारत में ओमिक्रोन अब तक 17 राज्यों तक पहुंच गया है। महाराष्ट्र में 100 से ज्यादा मामले ओमिक्रोन के सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली में भी आंकड़ा 79 पहुंच गया है। हालांकि 115 लोग ओमिक्रोन को मात भी दे चुके हैं। 26 लोगों की कोरोना के इस नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण मौत भी हो गई।
ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते संक्रमण के कारण कर्मचारी भी संक्रमित हो रहे हैं। इसका असर भी एयरलाइंस कंपनियों पर पड़ रहा है। अमेरिका में यूनाइटेड एयरलाइंस और डेल्टा एयर लाइंस में संक्रमण के कारण कर्मचारियों की भारी कमी हो गई, इसके चलते शुक्रवार को दोनों एयरलाइंस ने कई उड़ानों को रद्द कर दिया।
ओमिक्रॉन के खतरे से बीच अमेरिका में फिर से कोरोना संक्रमण भी बढ़ गया है। कई राज्यों में यह संक्रमण 90 प्रतिशत तक फैल चुका है। रॉयटर्स के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में अमेरिका में कोरोना वायरस मामलों की औसत संख्या 45% बढ़कर 179,000 प्रति दिन हो गई है। वहीं न्यूयॉर्क में अकेले शुक्रवार को 44,000 से अधिक मामले सामने आए। 10 अन्य राज्यों में गुरुवार या शुक्रवार को एक दिवसीय मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई।
अमेरिका के अलावा ब्रिटेन में भी कोरोना का कहर एक बार फिर से शुरू हो गया है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले सप्ताह तक 20 में से एक कोरोना संक्रमित था, लेकिन इस सप्ताह की शुरूआत में 10 में से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित सामने आया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को देश भर में 122,186 नए संक्रमित सामने आए।