गाजियाबाद। अर्न्तराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर दुहाई स्थित वृद्ध आश्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, वृद्धाश्रम की संवासी इन्द्रा चौधरी एवं रावल मुरलीधर द्वारा केक काटकर किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल व वृद्धाश्रम के संवासी मुंशीराम द्वारा फीता काटकर लाइब्रेरी एवं मनोरंजन कक्ष का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में वृद्धाश्रम में आवासित वृद्धजनों को शासन द्वारा प्रदत्त समस्त सुविधाओं का लाभ दिलाये जाने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि समय-समय पर वृद्धाश्रम का निरीक्षण करते हुए बुजुर्गों की समस्याओं का समाधान कराया जाए। सुलह अधिकारी के माध्यम से सभी संवासियों की केस हिस्ट्री तैयार करायी जाये। इस अवसर पर भागीरथ सेवा संस्थान द्वारा लाईब्रेरी के लिए एक अलमारी एवं संवासियों के पढ़ने के लिए धार्मिक पुस्तकें भेंट की गयी। वृद्धाश्रम में लायन्स क्लब कविनगर द्वारा संवसियों के नेत्र परीक्षण के लिए कैम्प का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, डासना के डाक्टरों की टीम द्वारा संवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग की पूनम शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह, भागीरथ सेवा संस्थान के निदेशक अमिताभ सुकुल व वरिष्ठ नागरिकों के लिए जनपद स्तर पर गठित समिति के सदस्यों सहित समाज कल्याण विभाग एवं वृद्धाश्रम प्रभारी अर्पित, विनेश एवं वृद्धाश्रम की अधीक्षिका इन्द्रेश सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।