गाजियाबाद। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों को जनपद में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से डीएम राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि जन सामान्य के स्वास्थ्य को लेकर सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। सभी कार्यक्रमों का आम नागरिकों तक लाभ पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नियमित स्तर पर अपनी-अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहकर जन सामान्य को लाभ पहुंचाने का कार्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत पात्र लाभार्थियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गोल्डन कार्ड बनाए जाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसके अनुरूप सभी संबंधित चिकित्सा अधिकारी अपने अपने लक्ष्य को पूरा करते हुए गोल्डन कार्ड बनाए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और प्रत्येक दशा में गोल्डन कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य पूरा किया जाए।
जिला अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक निर्धारित समय पर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहकर ओपीडी करते हुए मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने की दिशा में विशेष प्रयास सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में सरकार की मंशा के अनुरूप दवाइयां उपलब्ध रहें। इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा पूर्व से ही दवाइयों की व्यवस्था सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना का सभी पात्र महिलाओं को लाभ पहुंचाने की दिशा में चिकित्सकों के द्वारा विशेष प्रयास सुनिश्चित करते हुए संस्थागत प्रसव पर विशेष ध्यान दिया जाए और पात्र लाभार्थियों को इस योजना का भरपूर लाभ पहुंचाने की कार्यवाही जनपद में सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कोरोना को लेकर भी चिकित्सा अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी अस्पतालों में विशेष प्रबंध सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित हो ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर व अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।