गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस के स्नातक परिसर में बीसीए पाठ्यक्रम के 27वें बैच (सत्र 2023-26) के नवप्रवेशी छात्रों के लिए भव्य समारोह के साथ नव सत्र का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं से उनके भविष्य के सपनों के बारे में संवाद करते हुए कहा कि अपने सपनों को पूरा करने हेतु लक्ष्य निर्धारित करें, इसके लिए आपको निरंतर प्रयास करने कि आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए स्वयं पर विश्वास के साथ केंद्रित प्रयास पर बल देते हुए कहा कि हमें अन्य अनावश्यक बातों से भ्रमित हुए बिना सदा आगे बढ़ने की जरूरत है।
स्नातक परिसर के निदेशक डा. सुनील कुमार पांडेय ने अपने स्वागत भाषण में सभी उपस्थित अथितियों का आभार व्यक्त करते हुए नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को अपने आप पर भरोसा रखकर वर्तमान में बदलते परिवेश और उससे उभरी चुनौतियों का सामना करते हुए भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में छात्रों को संस्था में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए अपने बहुंमुखी विकास के लिए प्रयास करते रहना चाहिए।
मुख्य अतिथि मनोज चुघ (मेंबर बोर्ड- महिंद्रा एंड महिंद्रा) एवं मुख्या वक्ता के रूप में कैप्टन फेलिक्स मोहन तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. राजेश मोहन राय ने नवप्रवेशी छात्रों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि तकनीकी दक्षता के साथ-साथ व्यवहारिक पक्ष को समझने एवं उसके महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि एक प्रोफेशनल के रूप में अपने आपको स्थापित करने में अनुशासन, गंभीर प्रयास के साथ-साथ मूल्यों के प्रति सदा जागरूक रहने की आवश्यकता होती है। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उप प्रधानाचार्या प्रोफेसर नैंसी शर्मा ने पांच दिन चलने वाले ओरिएंटशन प्रोग्राम की रुपरेखा पर चर्चा करते हुए नवागंतुक छात्रों को भविष्य में आगे बढ़ते रहने और सफल होने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर 479 नव प्रवेशी छात्र- छात्राएं , उनके अभिभावक, संस्था के संकाय सदस्य उपस्थित रहे।