- सीए दिवस पर हिन्दी भवन में किया गया नाटक मंचन, दर्शकों ने लिया खूब आनंद
- नटशाला थियेटर गु्रप के निदेश विष्णु ग्रोवर है बहुमुखी प्रतिभा के धनी
गाजियाबाद। कला एवं मनोरंजन को लेकर नटशाला थिएटर ग्रुप पिछले दो वर्षों से जागरूकता बढ़ाने के एक मिशन पर काम करता रहा है। नटशाला थिएटर ग्रुप के निदेशक विष्णु ग्रोवर को 10 साल से अधिक का अनुभव है और उन्हें बहुमुखी प्रतिभा के लिए जाना जाता है।
नटशाला की टीम को एंतन चेखव द्वारा लिखित सर्वोत्तम नाटकों में से एक चेखव की दुनिया का एक जुलाई को सीए दिवस कार्यक्रम में हिंदी में मंचन करने के लिए निमंत्रित किया गया और इस टीम ने एक जुलाई को गाजियाबाद के हिंदी भवन में इस नाटक का मंचन किया और दो जुलाई को इन्होंने राजनगर के डांस वॉग में भी इस नाटक की प्रस्तुति दी। दर्शकों ने कलाकारों की शानदार प्रस्तुति की जमकर सराहना की और नाटक का आनंद उठाया। इस टीम ने पहले भी चेखव की दुनिया का मंचन कर चुकी है। निर्देशक ग्रोवर ने लेखक की तीन खूबसूरत कहानियों- स्नीज, जूलिया और ड्राउनिंग मैन को मिलाकर यह नाटक तैयार किया। चेखव एक रूसी नाटककार और लघु कहानियों के लेखक थे जिन्हें अपने समय के महान लेखकों में शुमार किया जाता है। इस लेखक ने बहुत मनोरंजक तरीके से कुछ सामाजिक मुद्दों को छुआ है।
निर्देशक विष्णु ग्रोवर ने इस टीम के अनुभव का बखान करते हुए कहा कि हम पूर्व में यह नाटक पांच से अधिक बार कर चुके हैं और हर बार हमें दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हम आईसीएआई के सीआईआरसी की गाजियाबाद शाखा के बहुत आभारी हैं जिन्होंने अपने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हमें आमंत्रित किया। हम लगातार दो हाउसफुल शो करने के लिए खुद को भाग्यशाली मानते हैं।
इस नाटक के कलाकारों में विष्णु ग्रोवर, मनप्रीत कौर, गुरूदेव सिंह, रितिक सिंह, नितिक झा, शिवम झा, सृष्टि शर्मा, अनुभव पाल, शिखर मदान, कार्तिकेय अग्रवाल, स्वाति बोरा, दिव्यांशु खन्ना शामिल रहे। पर्दे के पीछे के लोगों और टीम के अन्य सदस्यों के सहयोग के बगैर नाटक मंचन की टीम कभी पूरी नहीं होती। इनमें प्रोडक्शन मैनेजर के तौर पर मनप्रीत कौर ने सहयाग किया, जबकि संगीत पुनीत आनंद ने दिया। वहीं प्रकाश व्यवस्था दिव्यम गर्ग ने देखी और मेकअप स्वाति बोरा ने संभाला। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का काम कुलदीप सिंह ने संभाला। बैकस्टेज संभालने वाले लोगों में आनंद कुमार पाल, प्रर्ष सिंह, आर्य जैन, रितिका त्यागी और प्रत्यक्ष जॉली शामिल रहे।
बॉक्स
जानिए क्या है नटशाला थिएटर गुप
नटशाला थिएटर ग्रुप गाजियाबाद स्थित एक नाटक मंडली है जिसे 2019 में विष्णु ग्रोवर द्वारा शुरू किया गया। यह ग्रुप देशभर में आॅफलाइन और आॅनलाइन कक्षाएं लेता रहा है और कार्यशालाएं आयोजित करता रहा है। निर्देशक विष्णु ग्रोवर थिएटर के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाना चाहते हैं जोकि दुर्भाग्य से समाज से लुप्त हो रहा है क्योंकि लोगों की रूचि सिनेमा की ओर बढ़ रही है। वर्षों के अपने अनुभव और कौशल के साथ विष्णु ने सफलतापूर्वक एक शानदार टीम तैयार की है जिसे देशभर में मंच और नुक्कड़ नाटकों के जरिये सामाजिक जागरूकता फैलाने के लिए जाना जाता है।