- सिटी फॉरेस्ट में दो हजार पौधे लगाकर रखरखाव का लिया संकल्प
गाजियाबाद। सिटी फॉरेस्ट पार्क में मंगलवार को रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट, रोटरी क्लब गाजियाबाद रॉयल और इंटरेक्ट क्लब जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल ने वृक्षारोपण किया। सभी संस्थाओं ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के नेतृत्व में दो हजार पौधे लगाकर उनके रखरखाव का संकल्प लिया गया। बतौर मुख्य अतिथि सांसद अनिल अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर रो. अशोक अग्रवाल ने शिरकत की। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण की इस मुहिम को बेहद जरूरी बताया। इसके साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार की अपील की। इस मौके पर गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट की अध्यक्ष रो. दीपिका बाली, सचिव रो. वरुण गौड, पूर्व मंत्री रो. सतीश शर्मा, रो. जोगिंदर सिंह, रो. वीना श्रीवास्तव, रो. सुरेंद्र शर्मा, रो. यशमीत सिंह, रो. एचके जोशी, रो. अब्दुल वाजिद एवं रोटरी क्लब गाजियाबाद रॉयल के अध्यक्ष रो. राहुल त्यागी, सचिव सविता त्यागी, रो. नीलम त्यागी, रो. डॉ शैलेंद्र मेघवानी तथा जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल के इंटरेक्ट क्लब के पदाधिकारियों के साथ साथ स्कूल के शिक्षक अमित शर्मा, केके मिश्रा, जया गुप्ता, आकांक्षा भट्ट, आदि ने हिस्सा लिया। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने भी इस अभियान में बढ़चढ़ कर सहयोग किया।