- आज से जिले में ब्लॉक वार आयोजित होंगे प्रशिक्षण कार्यक्रम
हापुड़। शासन के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी के कुशल निर्देशन में जिले में तैनात सभी चिकित्सा अधिका?रियों (एमओ) को क्षय रोग विभाग की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह का कहना है – प्रशिक्षण का उद्देश्य सामान्य ओपीडी में आने वाले रोगियों में से क्षय रोगियों की पहचान तेज ?करना है, ताकि अधिक से अधिक क्षय रोगियों का जल्दी से जल्दी उपचार शुरू कर संक्रमण की चेन तोड़ी जा सके और 2025 तक प्रधानमंत्री का टीबी मुक्त भारत का संकल्प पूरा किया जा सके। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सिंह ने बताया – 17 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हापुड़, 19 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धौलाना, 21 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गढ़मुक्तेश्वर, 22 अगस्त को दस्तोई रोड स्थित जिला चिकित्सालय और 23 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिखेड़ा (सिंभावली) पर तैनात चिकित्सा अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया – चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बताया जाएगा कि उन्हें कैसे सामान्य ओपीडी में आने वाले रोगियों में लक्षण युक्त क्षय रोगियों की पहचान कर उनकी टीबी की जांच करानी है।
सभी एचडब्ल्यूसी पर हुआ एकीकृत निक्षय दिवस का आयोजन
जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार त्यागी के निर्देशन में जिले के सभी 137 आयुष्मान भारत- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर बुधवार को एकीकृत निक्षय दिवस का आयोजन किया गया। इस बार 15 तारीख को स्वतंत्रता दिवस होने के चलते यह आयोजन 16 तारीख को किया गया। वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक बृजेश कुमार ने एचडब्ल्यूसी, सरावा का दौरा किया और क्षय रोगियों की स्क्रीनिंग का जायजा लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) सर्वेश कुमारी और एएनएम अुनराधा ने बताया कि केंद्र पर एकीकृत निक्षय दिवस के मौके पर ओपीडी में कुल 22 रोगी पहुंचे। सभी से क्षय रोग के लक्षणों के बारे में जानकारी ली गई। इनमें चार क्षय रोग के लक्षण युक्त रोगियों के स्पुटम जांच के लिए भेजे गए हैं।