गाजियाबाद। जैन समाज के विद्वान, तपस्वी आचार्य श्री काम कुमार नंदी महाराज की कर्नाटक के चिक्कोडी जिले के हीरेखोड़ी ग्रामीण क्षेत्र में 6-7 जुलाई को निर्मम हत्या किए जाने से जैन समाज के लोगों में जबरदस्त रोष है। गुरुवार को जैन समाज के लोगों ने मार्च निकाला और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। जैन समाज के प्रवक्ता अजय जैन ने कहा कि
स्वतंत्र भारत के इस सबसे जघन्य हत्याकांड ने कर्नाटक के गौरवशाली इतिहास पर एक काला धाब्बा लगा दिया तथा श्री महावीर, श्रीराम व कृष्ण जी के देश की संस्कृति को तार-तार कर दिया। इस अविश्वसनीय बर्बर घटना से सम्पूर्ण जैन समाज सदमें में है एवं बेहद दु:खी और आक्रोशित है। हम मांग करते हैं कि उन लोगों का पर्दाफाश हो जिन्होंने समाज में वैमनस्यता फैलाने का काम किया।
डीएम को दिए गए ज्ञापन में सभी हत्यारों और हत्या में शामिल अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। फास्ट टैÑक कोर्ट के माध्यम से अपराधियों/हत्यारों पर मुकदमा चलाकर उन्हें शीघ्रातिशीघ्र कठोर से कठोर सजा दिलाई जाये जिससे भविष्य में कोई भी किसी साधु-सन्तों के खिलाफ इस प्रकार बर्बरतापूर्ण घटना को अंजाम ना दे सके। सम्पूर्ण भारत में दिगम्बर जैन साधु-संतों की मजबूत सुरक्षा की जाये। जिससे जैन समाज की भारत सरकार व प्रदेश सरकार में आस्था बनी रहे। इस हत्याकांड की सीबीआई द्वारा जांच हो। इस अवसर पर जम्बू प्रसाद जैन, जेडी- जैन, देवेन्द्र कुमार जैन, प्रदीप जैन, सुशील जैन, धर्मेन्द्र जैन, सुनील जैन, अशोक जैन, फकीरचंद जैन, सुधीर जैन, रिषभ जैन, प्रदीप जैन, प्रदीप जैन, भूपेन्द्र जैन, विनय जैन, पवन जैन, अरविन्द जैन, जीवेन्द्र जैन, दीपक जैन, साधना जैन, स्नेहा जैन, रेखा जैन, सुषमा जैन, नीतू जैन, स्वाति जैन आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।