- भक्तों ने भगवान को 11 कुंतल आम का भोग लगाया
गाजियाबाद। इस्कॉन के राजनगर स्थित श्री श्री राधा मदन मोहन मंदिर में मैंगो फेस्टिवल धूमधाम से मनाया गया। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा व राधा-कृष्ण को मैंगो फेस्टिवल में 11 कुंतल आम का भोग लगाया गया। शहरभर से आए कृष्ण भक्तों ने मास्क लगाकर व सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए आम का भोग लगाया। पूजा-अर्चना व आरती के बाद आम का प्रसाद भक्तों के बीच वितरित किया गया। मंदिर के अध्यक्ष आदिकर्ता दास व क्षेत्रीय अध्यक्ष सुंदर गोपाल दास ने बताया कि मंदिर में पहली बार मंदिर मैंगो फेस्टिवल मनाया गया। कोरोना के चलते बहुत दिन से भक्तों ने अपने ईष्ट देव भगवान कृष्ण व राधा रानी के साथ कोई उत्सव नहीं मनाया था और इन दिनों गर्मी भी पड़ रही है। आम गर्मी से भी बचाता है। भक्त अपने ईष्ट देव के साथ उत्सव मना सकें, इसके लिए मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया गया। मंदिर के डायरेक्टर सुरेश्वर दास ने बताया कि कोरोना काल के कारण इन चारों तरफ नकारात्मकता का वातावरण है। यह नकारात्मकता खत्म हो और भक्तों के अंदर सकारात्मकता आए, इस उद्देश्य से मंदिर में पहली बार मैंगो फेस्टिवल मनाया गया। अब यह आयोजन हर वर्ष किया जाएगा।