- फलदार व औषधीय पौधे लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का लिया संकल्प
गाजियाबाद। वसुंधरा सेक्टर-12 स्थित परमानंद वाटिका में रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर और रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सेफरोन ने बुधवार को पौधारोपण किया। उन्होंने पार्क में फलदार व औषधीय पौधे लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया। इसके साथ ही दूसरे लोगों को भी पौधारोपण के लिए जागरूक किया। परमानंद वाटिका में आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व कई प्रजातियों के पौधे लगाए गए। रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष कुनिका भार्गव ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधारोपण किया गया है। सावन में पौधारोपण करना शुभ होता इसके साथ ही बारिश के मौसम में पौधे जल्दी बड़े हो जाते हैं। वहीं, रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष मनीषा भार्गव ने कहा कि रोटरी वर्ष 2022-23 के तहत तीसरी बार पौधारोपण किया है। आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन लगातार पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रहे हैँ। फिलहाल, पार्क में नीम, जामुन, तुलसी, अशोक, पीपल और कई फूलों की किस्म वाले पौधे लगाए गए। इसके साथ ही पार्क में घास की कटाई भी कराई गई। आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि पार्क में पौधारोपण करने का अभियान जारी है। इससे पहले निजी खर्च पर पार्क के फुटपाथ पर छिद्र नुमा टाइल्स बिछाई गई ताकि पार्क में आने वाले लोगों को इसका फायदा मिल सके। रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर के पूर्व अध्यक्ष प्रतीक भार्गव ने भी अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया।