गाजियाबाद। योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री एवं कश्यप निषाद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि महर्षि कश्यप सृष्टि के रचनाकार थे जिन्होंने पूरे संसार की रचना की, इसलिए महर्षि कश्यप को वेद, पुराण, उपनिषद इत्यादि धार्मिक ग्रंथों में सत ऋषि में श्रेष्ठ ऋषि के रूप में स्वीकार किया गया है जिनकी संतान के रूप में आज कश्यप समाज अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। भारतीय संस्कृति सनातन धर्म की देन है और सनातन धर्म की स्थापना भी भगवान महर्षि कश्यप के कारण ही प्रबल हुई है। जिस ऋषि के अनुयाई कश्यप समाज के रूप में पहचाने जाते हैं आज उन्हें महर्षि कश्यप के जीवन दर्शन से सीख लेकर सदमार्ग को चुनना चाहिए । महर्षि कश्यप एवं निषादराज जयंती पर घंटाघर रामलीला मैदान स्थित जानकी भवन मे भगवान महर्षि कश्यप की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया।
उन्होंने आगे कहा कि कश्यप समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। जिस समाज की उत्पत्ति महर्षि कश्यप के माध्यम से हुई थी और जिस समाज में महाराजा निषादराज, कालू बाबा, वीर एकलव्य जैसे धनुरधारी पैदा हुए । उन्होंने आगे कहा कि महापुरषों के सम्मान को बढ़ाने के लिए अनेकों धर्मशालाओं, पार्कों तथा स्कूल कालेजों का निर्माण कराकर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया।
उन्होंने आगे कहा कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 100 दिन का रोड मैप बनाने की जो काम करने की जो बात कही गई है उस पर भी पूरी तरह अमल करेंगे। बहुत जल्द रोड मैप बनाकर अपने काम को अंजाम देंगे।
नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार नीट, केंद्रीय विद्यालयों में पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षण लागू किया है। उनका प्रयास होगा कि एमबीबीएस, एमडी व केंद्रीय विद्यालयों में पिछले वर्ग के बच्चों को आरक्षण का शत प्रतिशत लाभ मिले क्योंकि शिक्षा से ही इस वर्ग का भला हो सकता है। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग को बेहतर शिक्षा, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था और बेहतर खेल व्यवस्था मिले इसके लिए कार्य किया जाएगा।
इस अवसर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, प्रदेश मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा सौरभ जायसवाल ने आए हुए सभी कश्यप बंधुओं को महर्षि कश्यप एवं निषादराज जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं दीं।
महर्षि कश्यप एवं निषादराज जयंती पर डा. सागर कश्यप, मनोज यादव, सौरव जयसवाल, मनोज नागर, नितिन त्यागी, सिद्धाथ कश्यप, देवेन्द्री कश्यप, शोभा कश्यप, ओमप्रकाश कश्यप, विजयपाल कश्यप, सचिन कश्यप, विशाल कश्यप, आशुतोष कश्यप, दीपक कश्यप,कश्यप निषाद संगठन के राष्ट्रीय महासचिव रामकुमार कश्यप, राजवीर कश्यप, जीतपाल कश्यप, मिन्टु कश्यप, थानसिंह कश्यप, राजकुमार कश्यप, विजयपाल कश्यप, सोनू कश्यप , आशुतोष कश्यप, वीरेंद्र कश्यप, अर्पण कश्यप, इंद्रपाल कश्यप, कृष्ण पहलवान, राकेश कश्यप ,विजय धामा आदि लोग मौजूद रहे। म्