- जिला स्तरीय चिकित्सालयों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मिलेगी जांच सुविधा
- सीएसआर फंड से हो रही हेल्थ एटीएम की व्यवस्था, बेहतर होंगी स्वास्थ्य सुविधाएं
गाजियाबाद। शासन का स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने पर जोर है। इसके लिए सीएसआर (कारपोरेट सोशल रेस्पांसबिलिटी) फंड का भी सहारा लिया जा रहा है। सीएसआर फंड से जिले में पहले तमाम चिकित्सालयों में आक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए। अब हेल्थ एटीएम की बारी है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक तत्काल जांच सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हेल्थ एटीएम स्थापित किए जा रहे हैं। हेल्थ एटीएम की व्यवस्था आॅक्सीजन प्लांट की तर्ज पर सीएसआर फंड से की जा रही है। पहली किश्त में तीन हेल्थ एटीएम जल्द ही प्राप्त होंगे। कुल सात एटीएम जिले के सरकारी चिकित्सालयों में स्थापित करने की योजना है, यह संख्या और बढ़ाने के प्रयास हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया हेल्थ एटीएम के जरिए शरीर की स्क्रीनिंग होगी। इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में आक्सीजन की स्थिति, बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) मेटाबॉलिक एज, बॉडी फैट, डिहाईड्रेशन, पल्स रेट, आदि के अलावा हीमोग्लोबिन और लिपिड प्रोफाइल, कोविड-19 जैसे पैथोलॉजी टेस्ट भी हो सकेंगे। हेल्थ एटीएम पर जांच कराने से पहले रोगी का मोबाइल नंबर और नाम अपलोड कर पंजीकरण करना होगा। हेल्थ एटीएम जांच रिपोर्ट कुछ ही मिनटों में मिल जाएगी और यह सटीक होगी। सभी रिपोर्ट आॅनलाइन पोर्टल पर दर्ज होंगी। भविष्य में जरूरत पड़ने पर रोगी को पूरा विवरण एक क्लिक पर उपलब्ध होगा।
डीएसओ डा. गुप्ता ने बताया कि सबसे पहले जिला एमएमजी चिकित्सालय, संयुक्त जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मोदीनगर पर स्थापित किए जाएंगे। हेल्थ एटीएम उपलब्ध कराने के लिए कई बड़ी कंपनियां रुचि दिखा रही हैं। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डासना, मुरादनगर और लोनी के साथ ब्लॉक स्तरीय भोजपुर पीएचसी पर हेल्थ एटीएम लगाने की योजना है, हालांकि जिस हिसाब से कंपनियां हेल्थ एटीएम उपलब्ध कराने में रुचि ले रही हैं, उस हिसाब से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी हेल्थ एटीएम स्थापित किए जा सकेंगे। डा. राकेश गुप्ता ने बताया कि हेल्थ एटीएम के जरिए रक्त जांच समेत 40 प्रकार की जांच की जा सकेंगी और रिपोर्ट भी हाथों हाथ उपलब्ध कराई जा सकेगी। प्रयास किए जा रहे हैं कि अगले माह से मरीजों को हेल्थ एटीएम की सुविधा मिलनी शुरू हो जाए।