गाजियाबाद। मेरठ रोड मुरादनगर स्थित केआईईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के एलुमनी एंगेजमेंट सेल (एईसी) और केआईईटी एलुमनी एसोसिएशन (केएए) ने हाल ही में कैंपस परिसर में एलुमनी म्यूजिकल डे -2023 का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व छात्र समुदाय के बीच एकता की भावना को बढ़ावा देने के लिए किया गया था। इस कार्यक्रम में 150+ पूर्व छात्रों ने भाग लिया, जो कि अब विभिन्न क्षेत्रों में सफल पेशेवर, उद्यमी और कलाकार हैं। कार्यक्रम की शुरूआत डॉ. बिंकी श्रीवास्तव, हेड-एईसी के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने कहा, मैं इस शुभ दिन पर सभी का स्वागत करते हुए सम्मानित महसूस कर रही हूं। साथ ही, आज हमारे छात्रों के माता-पिता का स्वागत करते हुए बहुत अच्छा लग रहा है। संस्थान के निदेशक डॉ. ए.गर्ग ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने पूर्व छात्रों के पुनर्मिलन पर प्रसन्नता व्यक्त की और कॉलेज में हुए उल्लेखनीय परिवर्तनों और प्रगति के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि संस्थान के समग्र विकास में योगदान करने के लिए अपने अल्मा मेटर से जुड़े रहना बहुत महत्वपूर्ण है। इसके बाद प्रतिभागियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। भावपूर्ण धुनों से लेकर थिरकने वाली बीट्स तक, प्रतिभागियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूर्व छात्रों की विविध संगीत प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया। डॉ. मनोज गोयल, संयुक्त निदेशक ने कमल कांत शर्मा (एसोसिएट हेड-एईसी), आरती शर्मा, मनीष वर्मा और केआईईटी म्यूजिक क्लब के छात्रों को सफलतापूर्वक इस कार्यक्रम का समन्वय और आयोजन करने हेतु बधाई दी। अंत में पूर्व छात्रों को इस कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति के लिए सम्मानित किया गया।