- भारी बारिश से रावली गांव में गिरे कच्चे मकान से पीड़ित परिवार रह रहा था त्रिपाल में
- मौके पर जाकर पीड़ित परिवार को दी 51 हजार की आर्थिक मदद
गाजियाबाद। जो कार्य क्षेत्र के बड़े-बड़े नेता नहीं कर पाए वह क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ समाजसेवी केडी त्यागी ने कर दिखाया। पिछले दिनों भारी बारिश के कारण रावली गांव में एक गरीब परिवार का कच्चा मकान भरभराकर गिर गया था। इस हादसे में परिवार के तीन बच्चे घायल हो गए थे व एक बुजुर्ग महिला की जान जाते-जाते बची थी। इस हादसे के बाद परिवार सिर्फ तिरपाल के सहारे अपना समय काट रहा था। पीड़ित परिवार की सुध लेने कोई नहीं आ रहा था। इस दुखद भरी घटना की जानकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ समाजसेवी केडी त्यागी को लगी तो वे पीड़ित परिवार के पास पहुंचे। किसी भी राजनीतिक पार्टी के पद पर न रहते हुए भी उन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुए पीड़ित परिवार की मौके पर ही 51 हजार रुपए की आर्थिक मदद की। उनके द्वारा दी गई इस आर्थिक मदद से पीड़ित परिवार को अब सिर छिपाने के लिए निर्माण सामग्री खरीदने में कोई दिक्कत नहीं होगी। केडी त्यागी ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि वे प्रशासन से भी मकान बनवाने की मांग करेंगे।
बता दें कि केडी त्यागी ने कोरोनाकाल खंड में भी मुरादनगर क्षेत्र के अनेक गांवों में असहाय लोगों को उनके घर राशन पहुंचाने का कार्य किया था। ग्रामीणों को मास्क व सैनेटाइजर बांटने में वे दूसरों से आगे ही रहे। केडी त्यागी बताते हैं कि गरीबों की सेवा करना ही उनका धेय है। ग्रामीणों ने केडी त्यागी द्वारा पीड़ित परिवार की मदद करने पर भूरि भूरि प्रशंसा की। ग्रामीणों का कहना था कि केडी त्यागी ने सिद्ध कर दिया है कि समाज की सच्ची सेवा यही होती है।