- अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा मेले का किया गया आयोजन
गाजियाबाद। केआईईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में पीआर एंड इंटरनेशनल रिलेशंस विभाग ने 25 से 29 अप्रैल 2022 तक अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा जागरूकता सप्ताह सह अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा मेले का आयोजन कराया। अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा जागरूकता सप्ताह 25 अप्रैल 2022 को केआईईटी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के सभागार में शुरू हुआ जो कि डॉ. प्रीति चितकारा, अध्यक्ष, पीआर एवं इंटरनेशनल रिलेशंस के मार्गदर्शन में एक पहल है, जो छात्रों को वैश्विक स्तर पर जाने और विदेशों में शिक्षा गृहण करने के लिए प्रेरित करती है। छात्रों को विदेश में अध्ययन करने के लिए कैसे प्रेरित किया जाए, इस पर बहुमूल्य जानकारी साझा करने के लिए कई प्रतिष्ठित वक्ताओं को आमंत्रित किया गया था। आयोजन का मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षा, अंतर्राष्ट्रीय इंटर्नशिप और विदेशी भाषाओं में अंतरराष्ट्रीय अवसरों के बारे में जागरूकता पैदा करना, उन्हें सही मार्गदर्शन प्रदान करना तथा उन्हें वैश्विक नागरिक बनाने के साधनों पर प्रकाश डालना है।
यह एक सप्ताह तक चलने वाला अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा पर्व था, जो कि क्यों वैश्विक हो या अंतर्राष्ट्रीयकरण के बारे में सोचें, विदेशी भाषाओं को सीखने की क्या आवश्यकता है और किसे चुनना है, अंतरराष्ट्रीय उच्च अध्ययन के लिए खुद को कैसे तैयार करना है, अंतर्राष्ट्रीय इंटर्नशिप मैं खुद को कैसे नामांकित करना है जैसे विषयों के इर्द-गिर्द घूमता है। अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा मेले में विदेशी विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ आमने-सामने बातचीत का अंतिम दिन सबसे महत्वपूर्ण रहा।
अंतिम दिन अर्थात 29 अप्रैल 2022 को केआईईटी परिसर में अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग द्वारा एक भव्य अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा मेले का आयोजन किया गया। कॉलेज के सभी विभागों के छात्रों ने व्यवस्थित रूप से बातचीत की और विशेषज्ञों की टीम द्वारा अपनी सभी शंकाओं का समाधान करवाया। मेले का उद्घाटन हमारे निदेशक, डॉ. (कर्नल) ए. गर्ग और डीन एकेडमिक्स डा. अनिल अहलावत ने हमारे अतिथि स्कूल के प्राचार्यों और छात्रों, फैकल्टी को-आॅर्डिनेटर टीम और उन छात्रों की उपस्थिति में किया, जो इसमें शामिल होने के लिए उत्सुक थे तथा उपरोक्त विषयों के बारे में जानकारी हासिल करने के इच्छुक थे।
मेले को केप ब्रेटन यूनिवर्सिटी (उइव) कनाडा, यूनिवर्सिटी आॅफ कैलिफोर्निया, रिवरसाइड, नेशनल कॉलेज आॅफ आयरलैंड, मेनूथ यूनिवर्सिटी, आयरलैंड, डबलिन सिटी यूनिवर्सिटी (ऊउव), आयरलैंड, प्रिफिसगोल एबरिस्टविथ यूनिवर्सिटी, वेल्स सहित कई विदेशी विश्वविद्यालयों ने सजाया था। वॉल्वरहैम्प्टन विश्वविद्यालय, इंग्लैंड, मिडलसेक्स विश्वविद्यालय, लंदन, पोर्ट्समाउथ विश्वविद्यालय, इंग्लैंड, कील विश्वविद्यालय, इंग्लैंड, ला ट्रोब विश्वविद्यालय, आॅस्ट्रेलिया, क्वींसलैंड विश्वविद्यालय, आॅस्ट्रेलिया और डीकिन विश्वविद्यालय, आॅस्ट्रेलिया। छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए यूएसए, यूके, कनाडा, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, आॅस्ट्रेलिया और अन्य में शिक्षा के सलाहकार भी मौजूद थे।
निदेशक, डा. ए गर्ग उस समय गर्व से भर उठे जब उन्होंने टीम पीआर एवं इंटरनेशनल रिलेशंस के प्रयासों की सराहना की और कहा, 2019 में जब हमने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा जागरूकता सप्ताह सह मेला आयोजित किया था तब हमने कभी नहीं सोचा था कि हम इतनी दूर आएंगे और अपने परिसर में इतने सारे विदेशी विश्वविद्यालयों की मेजबानी करेंगे और छात्रों को इन जागरूकता सत्रों और मेले के माध्यम से इतना अनुभव मिलेगा। जब से हमने इन प्रयासों की शुरूआत की है, तब से बड़ी संख्या में छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन और इंटर्नशिप के लिए अपना मार्ग प्रशस्त किया है और मेरा मानना है कि अधिक से अधिक छात्र विदेश जाएं, वहां से सीखकर वापस आने के बाद अपने देश की सेवा करें उसका गौरव बढ़ाएं जिससे कि देश को वैश्विक स्तर पर एक उच्च पहचान मिल सके। अंत में, छात्रों ने सलाहकारों को विदेशों में अध्ययन करने के लिए लिखी जाने वाली प्रक्रियाओं, परीक्षाओं और विभिन्न विश्वविद्यालयों और गंतव्यों के बारे में बताने के लिए धन्यवाद दिया। डॉ मधु गौतम और सुश्री नीलम रावत के साथ श्री विनय अहलावत, श्री सुनील वशिष्ठ, केपी सिंह जी, डॉ. बबीता सिंह, सुश्री डी ब्लांडिना मिरेकिल, प्रशांत वशिष्ठ, गरिमा, अंकिता, रोचक बाजपेयी, डा. मीनाक्षी कवाल, प्रवीण दीक्षित, हेमंत, हिमांशु अग्रवाल, मयंक त्यागी, शिवानी और श्वेता, समन्वयक सराहनीय थे। आयोजन को साकार करने में छात्र समन्वयकों ने सबसे महत्वपूर्ण और सक्रिय भूमिका निभाई।
यह आयोजन एक शानदार सफलता थी। छात्रों को उनके विदेशी शिक्षा के सपनों को साकार करने के लिए आए हुए सभी वक्ताओं तथा प्रतिनिधियों ने भरपूर प्रेरणा तथा सही मार्गदर्शन प्रदान किया। कुल मिलाकर यह एक संपूर्ण अनुभव और एक शानदार तथा ज्ञानवर्धक सप्ताह रहा।