देहरादून। पूरे भारतवर्ष के साथ-साथ गुजराड़ा स्थित नवजन चेतना केन्द्र स्थित परिसर में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। केन्द्र में अध्ययन करने आ रहे बच्चों ने बड़ी शिददत से कार्यक्रम में भाग लिया। बच्चों ने कई तरह की पौशाक पहनकर राष्ट्रीय गीत गाया और राष्ट्र भक्ति के गीतों पर नृत्य भी किया। इससे पूर्व परिसर में झंडारोहण का कार्यक्रम किया गया। झंडारोहण के बाद वहां उपस्थित 50 से अधिक बच्चों को मिष्ठान एवं अल्पाहार भी वितरित किया गया। केन्द्र को भौतिक सहायता कर रहे आशीष चौधरी, रमेश पेटवाल, रचना बहल, कंप्यूटर कक्ष की प्रभारी आंचल मंगई भी मौजूद रहीं। उन्होंने बच्चों को रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए उत्साहित किया और उनकी तैयारियां भी कराई। इस मौके पर दिल्ली से नेहा बहल भी बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए यहां पहुंची। केन्द्र के मुख्य संचालक कमल सेखरी ने सभी सहयोगियों का, सभी बच्चों का व उनके अभिभावकों तथा गुजराड़ा गांव के उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जो समय-समय पर केन्द्र की गतिविधियों को प्रोत्साहित करते रहते हैं।