नई दिल्ली। कोरोना की रफ्तार ने खतरे को और भी बढ़ा दिया है। दिल्ली में सबसे अधिक केस मिलने के चलते देश में राजधानी कोरोना के मामले में पहले नंबर पर आ गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 16 हजार 746 नए मामले सामने आए हैं। ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार हो गई है। देर रात के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 198 मामले सामने आए हैं, जिसमें अकेले मुंबई में 190 ओमिक्रॉन संक्रमितों की पुष्टि हुई है। देश में कोरोना की तेज रफ्तार फिर से डराने लगी है। पिछले दो दिनों में ही भारत में कोरोना के डेली केसेज दोगुने से भी अधिक हो गए हैं। 30 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 13,154 नए केस आए हैं, जो दो दिन पहले आए 6358 केसेज की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा हैं। इस दौरान देश में ओमिक्रॉन के मामले भी 950 से अधिक हो गए हैं। उधर, दो बड़े महानगरों दिल्ली और मुंबई में भी कोरोना के नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। दिल्ली और मुंबई ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी नए कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
अमेरिका में ओमिक्रान की चपेट में आ रहे बच्चे
अमेरिका में ओमिक्रॉन से संक्रमित बच्चों के मामलों ने डरा दिया है। गंभीर बात यह है कि संक्रमित बच्चों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अमेरिकन एकेडमी आॅफ पीडियाट्रिक्स के अनुसार, 23 दिसंबर को लगभग 199,000 बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद 28 दिसंबर को एक सप्ताह में औसतन 378 बच्चे अस्पताल में भर्ती हुए, जो पिछले सप्ताह के मुकाबले 66.1 प्रतिशत ज्यादा थे।