गाजियाबाद। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ समारोह बड़े उत्साह के साथ किया गया।
कार्यक्रम का आरम्भ मार्च पास्ट व बैगपाइपर बैंड की मनमोहक धुनों की मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदर प्रस्तुति से हुआ। तत्पश्चात प्रधानाचार्या, डा. माला कपूर ने मुख्य अतिथि प्रसिद्ध बाइकर, समाजसेवी व फैशन डिजाइनर पल्लवी फौजदार को एक पौधा देकर उनका स्वागत किया। वार्षिक खेलकूद का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. माला कपूर और मुख्य अतिथि पल्लवी फौजदार ने मशाल जलाकर किया और शपथ दिलवाई। तत्पश्चात टार्च दौड़, बैंड़, स्केटिंग, फुटबाल, योगा, वॉलीबाल, तीरंदाजी तथा बास्केट बॉल एवं ड्रिल का अत्यंत ही आकर्षक प्रदर्शन हुआ तथा इन सभी खेलों के नियम और बारीकियों की जानकारी दी गई।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. माला कपूर ने खेलकूद को जीवन का आवश्यक अंग बताते हुए इसे शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने छात्रों को जीवन में कभी दबाव के आगे न झुकने की सीख देते हुए बिना रूके आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया।
पल्लवी फौजदार ने भी बच्चों के इस अदभुत प्रदर्शन को देखते हुए अपने अनुभवों से छात्रों को प्रोत्साहित किया तथा साथ ही साथ उन पलों को भी याद किया जब कभी वह भी इसी तरह खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया करती थीं। उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ छात्रों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेना आवश्यक है। इस तरह की प्रतियोगिता छात्रों के चरित्र-निर्माण में बहुत सहायक होती है। इस समारोह में विद्यालय की उपप्राधानाचार्य डा. मंगला वैद, लेखक आलोक यात्री, समस्त शिक्षक एवं स्टूडेन्ट्स उपस्थित थे।