गाजियाबाद। आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद की बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की छात्रा साक्षी वार्ष्णेय का चयन माइक्रोसॉफ्ट में 50 लाख रुपए प्रति वर्ष के पैकेज पर हुआ है। साक्षी उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की रहने वाली है। उसके पिता प्रदीप कुमार वार्ष्णेय एक किसान और माताजी रेणु वार्ष्णेय एक ग्रहणी हैं। साक्षी ने दसवीं में 95 प्रतिशत एवं 12वीं में 88 प्रतिशत प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। साक्षी बीटेक के बाद अगस्त माह से कार्यभार संभालेग्ांी।
इससे पूर्व आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद के बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के 2 अन्य छात्र शुभम मिश्रा और प्रशांत चंद का चयन भी माइक्रोसॉफ्ट में 50 लाख रुपए प्रति वर्ष में हो चुका है। प्लेसमेंट हेड नितिन जैन ने बताया कि अभी तक 850 से अधिक छात्र-छात्राओं को देश-विदेश की जानी मानी कंपनियों से जॉब आॅफर मिल चुके हैं। कॉलेज के निदेशक डा. विक्रम बाली ने छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई और शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।