गाजियाबाद। आईएमएस गाजियाबाद यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस के स्कूल आफ कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा आईआईटीके फाउंडेशन फॉर एडवांस्ड कंटीन्यूइंग एजुकेशन एंड ट्रेनिंग के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत स्कूल आफ कंप्यूटर साइंस के छात्र एवं छात्राओं को विंटर एवं समर ट्रैनिग प्रोग्राम आईआईटी कानपुर के द्वारा करवाए जाएंगे। ये प्रोग्राम इंडस्ट्री में आज की आवश्यकता के अनुरूप होंगे। इससे छात्र-छात्राएं आधुनिक तकनीकी में अपने आपको और अधिक विकसित कर पाएंगे। साथ ही इस क्षेत्र में निपुण हो सकेंगे।
इस समझौते के अंतर्गत शिक्षकों को भी आधुनिक तकनीकी पर ट्रेनिंग सेशन कराएं जायेंगे। जो छात्र-छात्राओं को आधुनिक तकनीकी पर और बेहतर शिक्षा प्रदान करने में बहुत सहायक होंगे। ये समझौता पांच वर्ष के लिए किया गया है। इस समझौते के लिए संस्थान के निदेशक डा. अरुण कुमार सिंह ने स्कूल आॅफ कंप्यूटर साइंस को बधाई देते हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल आॅफ कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष डा. गगन वार्ष्णेय ने सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया।