- प्रेस कान्फ्रेंस कर बचाव की दी जानकारी
गाजियाबाद। विश्व सीओपीडी दिवस के मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जागरुकता कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरुक किया। इसके साथ ही आईएमए भवन में प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। आईएमए के अध्यक्ष डाक्टर आरके गर्ग ने कहा कि भारत में 55.3 मिलियन रोगियों को प्रभावित करता है। सीओपीडी मतलब क्रानिक आॅब्स्ट्रेक्टिव पलमोनरी डिजीज बरकरार है। उन्होंने सीओपीडी बनाने वाली दो बीमारियों एमफाईसीमा, क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इसका प्रमुख कारण धूम्रपान व प्रदूषण है। उन्होंने कहा कि सीओपीडी के दौरान इन्हेलर का प्रयोग सबसे अधिक फायदा देता है। अल्केम लैबोरट्रीज के संयोजन में आयोजित इस प्रेस कान्फ्रेंस में कंपनी के एसबीएम प्रतुल कुमार ने बताया कि इसके लिए कंपनी द्वारा पल्मोकेयर डिवीजन शुरू की गई है। प्रेस कान्फ्रेंस में आईएमए के वाइज प्रेसीडेंट डॉक्टर अभिनव गोयल, संयुक्त सचिव डाक्टर अल्पना कंसल, डॉक्टर नवनीम वर्मा मौजूद रहे।