गाजियाबाद। कड़ाके की ठंड के बीच जिला प्रशासन ने कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के स्कूलों में छुट्टी करने के आदेश दिए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा कि 7 जनवरी तक स्कूल बंद रखे जाएं। घने कोहरे, ठिठुरन के चलते बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इसलिए सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा बोर्ड तक के कक्षा आठ तक के स्कूल इस अवधि में बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी स्कूल संचालक इस आदेश का पालन करेंगे, आदेशों को उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को इस अवधि के दौरान स्कूलों का भ्रमण करने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे कड़ाई से स्कूलों को बंदी के आदेशों से अवगत कराएं एवं स्कूल खोलने वाले स्कूल संचालकों की लिस्ट तैयार कर प्रेषित करें। सात जनवरी को शनिवार है और आठ जनवरी को रविवार की छुट्टी रहती है, इसलिए स्कूल अब सोमवार को खुलेंगे।
कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों में किया गया समय परिवर्तित
अत्यधिक शीतलहर, कोहरे के मद्देनजर जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तक के स्कूल-कॉलेजों के समय में भी परिवर्तन किया गया है। जिले के कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज सुबह 8.50 से 2.50 तक खुल रहे थे। अब समय में परिर्वत कर दिया गया है। 15 जनवरी तक उक्त स्कूल-कॉलेज सुबह दस बजे से दोपहर 2 बजे तक ही संचालित हो सकेंगे।