देहरादून। जनचेतना केन्द्र परिसर में बच्चों ने होली का पर्व धूमधाम से मनाया। बड़ी संख्या में बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल, अबीर और चंदन लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। गीले रंग से भी होली खेली गई। केसू के फूल भी बाल्टी में डालकर एक दूसरे पर फेंका गया। बच्चों ने केन्द्र के मुख्य संचालक कमल सेखरी, मुख्य अध्यापिका रचना बहल और अध्यापक रमेश पेटवाल, नरेश मलाशी सभी को चंदन का टीका लगाकर पैर छूए और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद सभी बच्चों ने विभिन्न प्रांतों के होली के गीतों पर खुलकर नृत्य किया। लड़के-लड़कियां सभी बड़ी धूमधाम से नाचे। हिन्दी, गढ़वाली, बिहारी, बंगाली और अन्य कई प्रदेशी भाषाओं में मोबाइल से गीत निकालकर लाउडस्पीकर पर बजाए और उन पर खूब नृत्य किया गया। इसके बाद केन्द्र की ओर से सभी बच्चों और अध्यापकों को मिष्ठान वितरित किया गया और सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर होली की मुबारकबाद दी। परिसर तीन दिनों के होली के लिए अवकाश रखेगा और पठन-पाठन का कार्य नौ मार्च से शुरू होगा।