गाजियाबाद। हिन्ट रेडियो और स्मार्ट द्वारा टीबी जागरुकता कार्यक्रम के तहत नवयुग मार्केट स्थित विंग्स सिक्योरिटी प्रा.लि. एवं साल्यूशंस के तत्वावधान में जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। हिन्ट रेडियो की आरजे सुहानी चिकारा व न्यूज एडिटर महमूद अली के नेतृत्व में आयोजिक की गई जागरुकता गोष्ठी में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों और एवं कंपनी प्रबंधन के लोगों ने भाग लिया और टीबी को लेकर अपनी जिज्ञासाओं को लेकर प्रश्न भी पूछे जिनका उत्तर देकर उन्हें बताया कि टीबी न तो लाइलाज बीमारी है और न ही इसके रोगियों को दूसरे को छूने से यह फैलता है बल्कि टीबी के लक्षण क्या होते हैं और और ज्यादा दिनों तक खांसी होने पर क्या करना चाहिए। देश जीतेगा-टीबी हारेगा को लेकर भी लोगों को जानकारी दी गई। भारत सरकार द्वारा टीबी रो्िरगयों को निशुल्क उपचार के साथ-साथ उनके पोष्टिक भोजन के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा पोष्टिक आहार भी वितरित किया जा रहा है। विंग्स सिक्योरिटी कंपनी के निदेशक करण चौधरी ने बताया कि टीबी रोग को लेकर जो जागरुकता गोष्ठी आयोजित की गई है उसकी वीडियो और समाचार से कंपनी के सैकड़ों सुरक्षाकर्मी भी लाभान्वित होंगे।