गाजियाबाद। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत हिन्ट एफएम रेडियो 90.40 की टीम गुरुवार को लोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची और वहां आने वाले मरीजों को टीबी रोग को लेकर जागरुक किया। लोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक मानपाल सिंह ने हिन्ट रेडियो की टीम का सहयोग करते हुए लोनी क्षेत्र में टीबी रोगियों और उनके इलाज की समुचित जानकारी दी। अस्पताल परिसर में इस मौके पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें टीबी रोगियों को संबोधित करते हुए हिन्ट रेडियो की आरजे सुहानी चिकारा ने कहा कि टीबी से घबराना नहीं है बल्कि इससे लड़कर विजय हासिल करनी है। उन्होंने कहा कि टीबी हारेगा, देश जीतेगा को सार्थक बनाने के लिए हमें कुछ सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है। उन्होंने टीबी रोग के लक्षण और उसके निदान को लेकर पूरी तरह से लोगों को समझाया। भारत सरकार द्वारा टीबी रोग को खत्म करने की दिशा में उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। हिन्ट रेडियो की टीम से कई टीबी रोगियों ने अपने अनुभव भी साझा किए। इस मौके पर हिन्ट रेडियो की ओर से करिश्मा गौड़, राघव कौशिक थे जबकि लोनी स्वास्थ्य विभाग की ओर से गौरव गौतम, विक्रम सिंह, शुभम कुमार, महेश कौशिक आदि मौजूद रहे। टीबी रोग के जिला कॉर्डिनेटर संजय यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।