गाजियाबाद। पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के नेतृत्व में केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान गाजियाबाद में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। तीन दिवसीय हिंदी कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम संस्था के हिंदी प्रभारी अधिकारी बीरेन्द्र कुमार और वरिष्ठ निजी सचिव इंदिरा कौशिक ने संस्था के निदेशक अम्बर किशोर झा, भा.पु.से और मुख्य अतिथि डॉ. रामप्रकाश शर्मा, पूर्व सदस्य हिंदी सलाहकार समिति, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार का स्वागत किया। इसके उपरांत संस्था के निदेशक एवं मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया। निदेशक द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर सचिव, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय की ओर से प्राप्त संदेश को पढ़कर सुनाया गया तथा राजभाषा प्रतिज्ञा सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को दिलाई गई। इसके बाद मुख्य अतिथि ने राजभाषा हिंदी के महत्व के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला के अंत में नई प्रौद्योगिकियों का पुलिस पर प्रभाव विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में संस्था के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस दौरान संस्थान के उप प्राचार्य विरेंद्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक रमन पाल सिंह, पीपी कर्णवाल, सतवीर सिंह, आदेश त्यागी, फोरेंसिक एक्सपर्ट, डॉ. सुधीर कांत शर्मा तथा प्रभारी जन संपर्क बीरेन्द्र कुमार व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।