देहरादून। सामाजिक, पारिवारिक और निजी समस्याओं के निवारण के लिए पुरजोरता से कार्य कर रहे सामाजिक संगठन हेल्पिंग हैंड से जुड़ी कुछ महिला सदस्यों ने नंदनी शर्मा की अगुआई में जनचेतना केन्द्र परिसर में आकर यहां शिक्षा प्राप्त कर रहे गरीब बच्चों के लिए बड़ा ही आकर्षित और प्रेरणादायक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। केन्द्र में उपस्थित लगभग 50 बच्चों के लिए कठपुतली का खेल दिखाने के साथ-साथ उन्हें नृत्य कला के कई गुण भी सिखाए और बच्चों के बीच प्रेरणदायक गीत गाकर उन्हें प्रेरित किया और उनमें जागरुकता जागृत करने का कार्य किया। महिलाओं की इस टीम का नेतृत्व नंदनी शर्मा कर रही थीं जिन्होंने कठपुतली का खेल दिखाकर बच्चों को शिक्षा से जुड़ी कई बातें सिखाई। अरुणा कुकरेती और दीप्ति कुकरेती ने बच्चों को नृत्य कला से जुड़े कई गुर सिखाए। संगीता सेमवाल ने अपनी मधुर आवाज में बच्चों को प्रेरित करने के लिए कुछ गीत भी गाये। सुनीता बहुगुणा ने बच्चों को मौखिक अंकगणित से गणित गणना की कला भी सिखाई। इस अवसर पर गुजराड़ा गांव के कई प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे। सुमन जोशी और उनके परिजनों ने बच्चों को कुछ उपहार भी वितरित किए। संगीता सेमवाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बच्चों को सुक्ष्म जलपान भी कराया। इस कार्यक्रम में केन्द्र से जुड़े रमेश पेटवाल, नरेश मलासी, लियो जार्ज, प्रोमिला जार्ज तथा बीना उनियाल आदि ने विशेष सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। केन्द्र के संचालक कमल सेखरी ने सभी उपस्थित मेहमानों और हेल्पिंग हैंड संस्था के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।