- घर के नजदीक स्वास्थ्य सेवाएं सरकार की प्राथ?मिकता : विजयपाल आढ़ती
- मोती कालोनी के लोगों का अस्पताल जाने में समय और किराया बचेगा : डीएम
हापुड़। सरकार का प्रयास है कि गरीब और मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को उनके घर के नजदीक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों। कोविड काल में प्रदेश भर में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ढांचागत सुविधाओं की कमी से जूझना पड़ा था, सरकार ने इस बात का संज्ञान लिया और स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। अब कोविड जैसी बीमारी आने पर न तो आॅक्सीजन की कमी पड़ेगी और न ही बेड की कमी होगी। इस नगरीय स्वास्थ्य केंद्र के खुलने से आसपास के लोगों को घर के नजदीक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। यह बातें सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने मोती कालोनी स्थित सिकंदर गेट नए नगरीय स्वास्थ्य केंद्र कें उदघाटन अवसर पर कहीं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील त्यागी ने बतौर मुख्य अथिति पहुंचे विधायक विजयपाल आढ़ती का शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। विधायक विजयपाल आढ़ती और जिला मजिस्ट्रेट प्रेरणा शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर नगरीय स्वास्थ्य केंद्र का उदघाटन किया। इस मौके पर जिला मजिस्ट्रेट प्रेरणा शर्मा ने कहा कि मोती कालोनी से लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला चिकित्सालय तक जाने में बहुत समय और पैसा खर्च करना पड़ता था, यह नगरीय स्वास्थ्य केंद्र इस बात का प्रयास है कि वास्तविक जरूरतमंद को उसके घर के नजदीक निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। सीएमओ डा. सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि शहर में पांच नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पहले से काम कर रहे है, यह छठा केंद्र है। इस केंद्र पर एक चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट और एक स्टाफ नर्स की तैनाती कर दी गई है, जल्द ही लैब टैक्नीशियन और एएनएम भी तैनात की जाएंगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से आव्हान किया कि स्वास्थ्य केंद्र का लाभ उठाएं। बदलते मौसम के कारण आजकल बुखार के मामले बढ़ रहे हैं, यह सीजन मच्छर जनित बीमारियों के अनुकूल होता है। मच्छरों से बचाव करें। घर के अंदर और घर के आसपास पानी जमा न होने दें। पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें और बुखार होने की स्थिति में चिकित्सकीय परामर्श अवश्य लें। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) सतीश कुमार और एपीजे अब्दुल कलाम सोसायटी के अध्यक्ष दानिश व अन्य सहयोगी स्टाफ मौजूद रहा।