गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के बदायंू के जिलाध्यक्ष हाजी सलीम को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पैनल आफ कम्यूनिटी लीडर का सदस्य मनोनीत किया गया है। केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के कम्यूनिटी लीडर पैनल का सदस्य नियुक्त किए जाने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। हाजी सलीम को उत्तर प्रदेश में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई है। हाजी सलीम पहले से ही अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के हितों के लिए कार्य करते आ रहे हैं। उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि उन्हें अब यह जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें नियुक्ति पत्र उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने लखनऊ में अपने कार्यालय में सौंपा। हाजी सलीम ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है वे उसको पूरी मेहनत व लगन से पूरा करने का प्रयास करेंगे। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के हितों की रक्षा करने और उनकी समस्याओं के निपटारे में अहम भूमिका अदा करेंगे। हाजी सलीम के छोटे भाई जावेद अख्तर ने बताया शुरू से ही उनके बड़े भाई हाजी सलीम को समाज सेवा करने का जुनून है। दिन हो या रात, समाजसेवा में वे लगे रहते हैं। अब उन्हें नई जिम्मेदारी मिली इसको भी वे पूरी लगने से निभाने का कार्य करेंगे। जावेद अख्तर ने अपने सैलून पर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।