- आरएचएएम फाउंडेशन ने दिव्यांग को ट्राई साइकिल डोनेट की
गाजियाबाद। वसुंधरा सेक्टर-12 स्थित फ्रेंडस को आपरेटिव सोसायटी में आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में शुक्रवार को दिव्यांग को ट्राई साइकिल डोनेट की गई। साहिबाबाद गांव में रहने वाले प्रमोद ने एक सड़क हादसे में अपना पैर खो दिया था। तभी से दिव्यांग को ट्राई साइकिल की दरकार थी। शुक्रवार को आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन ने दिव्यांग का यह सपना साकार कर दिया। रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर और रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन ने रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेंट्रल और रोटरी क्लब आॅफ दिल्ली ईस्ट एंड ने भी इसमें सहयोग किया। बतौर मुख्य अतिथि साहिबाबाद के पार्षद हिमांशु चौधरी ने शिरकत की। पार्षद ने कहा कि आरएचएएम फाउंडेशन के कार्य बेहद सराहनीय है। दिव्यांग और उसके परिजनों को ट्राई साइकिल मिलने से जो खुशी मिली है उसको बया नहीं किया जा सकता है। दिव्यांग के बेटे विशाल ने भी आरएचएएम फाउंडेशन का आभार जताया। दिव्यांग प्रमोद की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और उसे काफी लंबे समय से एक ट्राई साइकिल की जरूरत थी। दिव्यांग की दरकार का यह सपना आरएचएएम फाउंडेशन ने ट्राई साइकिल देकर पूरा कर दिया। रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष मनीषा भार्गव ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की भविष्य में हर संभव मदद की जाएगी। रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के फाउंडर डॉ धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि पार्षद की अपील पर एक और जरूरतमंद दिव्यांग को ट्राईसाइकिल देकर मदद की गई है। इससे पहले इंदिरापुरम में रहने वाले दिव्यांग को ट्राई साइकिल दी गई थी। इस मौके पर रो प्रतीक भार्गव, रो कोमल जैन, धर्मेन्द्र आदि मौजूद रहे।