गाजियाबाद। आईएमएस गाजियाबाद यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस में नवे बोल न्यूज हाइब्रिड अवार्ड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आईएमएस गाजियाबाद यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस एवं बोल न्यूज के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्वेता शर्मा (इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट, आईडव्लूएएस वर्ल्ड गेम्स 2022), रेखा वोहरा (कॉमिक हीलर होलिस्टिक ग्रूमर), अमित आर. अग्रवाल (फाउंडर पॉपकॉर्न फ्लिक्स एवं बोल न्यूज हाइब्रिड अवार्ड फेस्टिवल) एवं संस्थान के निदेशक डॉ. अरुण कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ फिल्म मोंटाज दिखाकर किया गया। ुसमें टैलेंट का महाउत्सव की विशेष प्री.लॉन्च झलक भी शामिल रही। ये एक ऐसा अनोखा स्टार्टअप है, जो दुनिया में हर किसी को उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका प्रदान करता है। कार्यक्रम में अमित आर अग्रवाल द्वारा लिखी पुस्तक दी मेकिंग आॅफ वर्जिन मीरा के कवर पेज को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में वैल्यू एडेड मास्टर क्लास का भी आयोजन किया गया। जिसका विषय राइटिंग इम्पैक्टिंग करियर एंड सोसाइटी रखा गया। इस विषय पर सभी अथितियों ने अपने-अपने विचार प्रकट किए एवं इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को सांझा किया। कार्यक्रम में जोएल स्मिथ की एक अवार्ड विनिंग फिल्म ब्लाइंड डेट को दिखाया गया। फिल्म के लिए जोएल स्मिथ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में फिल्म से जुड़े लोगों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। आईएमएस गाजियाबाद यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस की स्कूल आॅफ मैनेजमेंट की फैकल्टी पवन कुमार को बेस्ट फैकल्टी अवार्ड एवं बीबीए के छात्र अनुराग लाला को बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन इंदिरा प्रधान एवं रजनीश कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन डा. संध्या शर्मा द्वारा उपस्थित जनों का धन्यवाद कर किया गया।