गाजियाबाद। सोने पर आयात शुल्क में बढ़ोत्तरी से शुक्रवार को सुबह से ही स्वर्ण नगरी मेरठ के अलावा गाजियाबाद में व्यापारियों में अफरातफरी का माहौल रहा। आयात ड्यूटी पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 15.75 प्रतिशत हो गई है। जिससे सुबह ही सोने के दामों 750 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा देखने को मिला।
आभूषण व्यापारियों ने आयात ड्यूटी में इतनी बढ़ोत्तरी से रोष जताया है। उनका कहना था कि इससे सोने की तस्करी को बढ़ावा मिलेगा। सरकार का राजस्व बढ़ने की बजाए घटेगा। शुक्रवार सुबह सोने के दाम 53 हजार पर पहुंच गए। हालांकि चांदी के दामों में 600 रुपये की गिरावट हुई। यह 60100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। बता दें कि बीते सोमवार को मेरठ में सोने का दाम 52750 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी के दाम 62560 रुपये प्रति किलोग्राम थे। इसके पूर्व दामों में थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव आता रहा।